Bigg Boss 18 Vivian Dsena Old Video: बिग बॉस 18 में घरवाले दो हिस्सों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां एक तरफ विवियन डीसेना अपनी टीम बनाकर गेम खेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ करणवीर मेहरा की टीम है। यह दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और दोस्त होने की भी बात बोल चुके हैं। मगर शो के दौरान यह दोनों एक-दूसरे के खिलाफ ही खेल रहे हैं, विवियन दो बार करणवीर मेहरा को टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर कर चुके हैं, लेकिन वो उल्टा ही करण को ही ब्लेम करते हैं कि उन्होंने शो में उनकी दोस्ती का रिश्ता नहीं निभाया है, उसका वो अपने मतलब से इस्तेमाल करते हैं। मगर इस बीच अब विवियन डीसेना की पोल खुल गई है और साफ हो गया है कि वो करणवीर को अपना कितना अच्छा दोस्त मानते हैं।
विवियन का पुराना क्लिप हुआ वायरल
विवियन डीसेना का एक पुराना क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो उस समय का है। जब करणवीर मेहरा रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट बने थे। विवियन डीसेना का यह एक इंटरव्यू का क्लिप है, जिसमें उनसे खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स के बारे में सवाल पूछा गया और उनके सामने शालिन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती, करणवीर मेहरा और गश्मीर महाजनी का नाम लिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि विवियन डीसेना इस सवाल पर सबको ऑल द बेस्ट बोलते हैं और फिर कहते हैं कि शालीन और गश्मीर बहुत अच्छे हैं, लेकिन वो अपने दोस्त करण का नाम तक नहीं लेते हैं।
यह भी पढ़ें: आते ही छा गई Pushpa 2, रिलीज होते ही कुछ घंटों में कमाए इतने करोड़
करणवीर के फैंस हुए नाराज
विवियन के वायरल क्लिप को देखकर करण के फैंस भड़क गए हैं और विवियन पर भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि विवियन और करण की दोस्ती फेक है और विवियन करण से जलते हैं, क्योंकि वो कलर्स के लाडले हैं, लेकिन करण को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जबकि विवियन ने टाइम गॉड टास्क के दौरान कहा था कि करण ने एक टास्क के लिए अपना दोस्त खो दिया है, जबकि रियल में विवियन खुद ही उनको अपना दोस्त नहीं मानते हैं। अब इस वायरल वीडियो के जरिए उनकी पोल भी खुल गई है।
करण को दोस्त नहीं मानते विवियन
जहां विवियन डीसेना को शो में घरवालों से कई बार यह बात सुनते देखा गया है कि करणवीर मेहरा को उनसे अच्छा कोई नहीं जानता है। वो पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और वो दोनों काफी पुराने दोस्त हैं। मगर शो में विवियन ही करण को टाइम गॉड की रेस से बाहर निकालते हैं और उन्हें अब तक दो बार नॉमिनेट भी कर चुके हैं। इससे साफ है कि करण को विवियन अपना दोस्त तो बिल्कुल नहीं मानते हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ बनेगा ये एक्टर, रिवील की बिहाइंड द सीन्स स्टोरी