Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में शुरुआत से ही राशन घरवालों की लड़ाई का मुद्दा रहा है और एक बार फिर राशन की वजह से दो दोस्तों में दरार आ गई है। जहां राशन की वजह से चुम दरांग टाइमगॉड बनते-बनते रह गईं। दूसरी तरह अब राशन की वजह से विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं। अविनाश के साथ रजत दलाल भी विवियन के खिलाफ हैं और अब शो में आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे ये लड़ाई क्या मोड़ लेती है।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh की 5 कमियां, जो Bigg Boss 18 से न करा दें बेघर
अविनाश-विवियन की हुई लड़ाई
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन सभी घरवालों से राशन को दोबारा से स्टोर रूम में रखने की बात कहते हैं। विवियन की बात को सुनकर अविनाश और रजत उन पर चढ़ जाते हैं, बहस इस कदर बढ़ जाती है कि अविनाश विवियन को बोलता है कि वो खुद को बिग बॉस न समझे। विवियन से अविनाश बोलता है कि वो अपनी बात को उसके ऊपर ना थोपे। विवियन बोलता है कि उसको लग रहा है कि वो अपनी बात उस पर थोप रहा है।
बीबी कोर्ट रूम टास्क
‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, अब बिग बॉस हाउस में बीबी कोर्ट रूम टास्क देखने को मिलने वाला है, जिसमें कशिश और अविनाश का मुद्दा उठाया जाएगा। इस केस के लिए कशिश ने अपना वकील रजत को बनाया है और करणवीर को बिग बॉस अविनाश का वकील बनने के लिए बोलते हैं। ऐसे में रजत दलाल और करणवीर मेहरा एक-दूसरे से कोर्ट रूम केस में भिड़ते नजर आए हैं।
करण-रजत में कौन जीता केस?
करणवीर मेहरा और रजत दलाल दोनों ने कशिश और अविनाश के मुद्दे पर अपनी-अपनी दलील रखी। इस कोर्ट रूम टास्क का फैसला अविनाश के पक्ष में आया है, करण ने रजत को केस में हरा दिया है। अविनाश गिल्टी नहीं पाए गए हैं और कशिश यह केस हार गई हैं।
🚨 BB Court Room Task
☆ Karanveer as Avinash’s lawyer and Rajat as Kashish’s lawyer
Task result is Avinash Mishra was not found guilty.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 24, 2024
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: कंट्रोवर्सी में फंसे रहे ये भोजपुरी स्टार्स, पूरे साल काटा बवाल