Bigg Boss 18 New King: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में लगातार लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे है। टाइमगॉड बनने की रेस में सब एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे रहते है, पिछले हफ्ते अविनाश मिश्रा टाइमगॉड बने थे। दर्शकों को शो से जुड़े रखने के लिए मेकर्स भी उन से जियो सिनेमा पर कुछ न कुछ सवाल पूछते रहते हैं। अब एक बार फिर दर्शकों ने बता दिया है कि इस हफ्ते बिग बॉस का किंग कौन है।
अविनाश-करणवीर रह गए पीछे
अविनाश मिश्रा इस वीक टाइमगॉड बने हैं और घर में उन्होंने अपना नया अवतार भी फैंस को दिखाया। मगर उनका ये अंदाज भी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया है और उनके जोड़ीदार करणवीर मेहरा भी इस बार दर्शकों का दिल जीतने में पीछे रह गए हैं। इस हफ्ते करण और अविनाश दोनों ही BB किंग बनने की रेस में पीछे रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss का वो एक्स कंटेस्टेंट कौन? जिसके लिए Karanveer को छोड़ेंगी Chum Darang!
बिग बॉस 18 का नया किंग कौन? (Bigg Boss 18 New King)
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट ने लोगों को अपने गेम से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस का लाडला है। जी हां, बिग बॉस का लाडला इस बार जनता का भी फेवरेट बन गया है। विवियन डीसेना इस हफ्ते के BB किंग बने हैं, उन्हें सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देकर इस हफ्ते BB किंग बनाया है।
विवियन डीसेना के बदले तेवर
जहां पिछले कुछ हफ्तों से घर में विवियन डीसेना काफी लो नजर आ रहे थे, लेकिन इस वीक जब से उनकी वाइफ नूरन अली ने उन्हें रियलिटी चैक दिया है। उसके बाद से विवियन के तो तेवर ही घर में बदल गए हैं और अब वो करण और शिल्पा के खिलाफ खेलते दिखाई दे रहे हैं। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि ये विवियन 2.0 लोगों को कितना पसंद आता है।
यह भी पढ़ें: विस्फोट वीडियो से Bigg Boss का पूर्व कंटेस्टेंट गिरफ्तार, Youtube से हटाना पड़ा