Bigg Boss 18 TOP 5 Finalist: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की हर तरफ चर्चा है। बता दें अब ये रिएलिटी शो अपने ग्रैंड फिनाले की तैयारी में जोर शोर से जुटा हुआ है । जैसे जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों में उतना ही उत्साह बढ़ता जा रहा है। दर्शकों के बढ़ते उत्साह की वजह से सीजन 18 अब एक दिलचस्प मोड़ ले रहा है। वो यह देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि बिग बॉस 18 के आखिरी दिनों में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स आगे बढ़ रहे हैं और इस सीजन का विनर कौन होगा ? हमारे E24 बॉलीवुड के पोल के नतीजे सामने आ गए हैं, जो बताते हैं कि कौन बिग बॉस 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन होंगे। तो चलिए आपको दिखाते हैं कि क्या कहता है हमारा पोल।
घर में बचे हैं सिर्फ 9 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 TOP 5 Finalist)
बिग बॉस 18 के फिनाले को सिर्फ दो हफ्ते का समय रह गया है और ऐसे में हर कोई आगे बढ़ने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। कशिश कपूर भी अब शो से बाहर हो गई हैं और अब उनके एविक्ट होने के बाद सलमान खान के शो में सिर्फ 9 लोग ही रह गए हैं,आइए बताते हैं कि यह 9 कंटेस्टेंट कौन हैं,जो फिनाले की रेस में अभी बने हुए हैं।
करणवीर मेहरा
विवियन डीसेना
अविनाश मिश्रा
रजत दलाल
चुम दरांग
ईशा सिंह
शिल्पा शिरोडकर
श्रुतिका अर्जुन
चाहत पांडे
कौन होंगे टॉप 5 फाइनलिस्ट? (Bigg Boss 18 TOP 5 Finalist)
E24 बॉलीवुड की टीम ने एक पोल जारी किया और उसमें पूछा- आपके अनुसार कौन होंगे Bigg Boss 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट? इस पोल के जारी होने के बाद ही लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। हैरानी की बात ये है कि लोगों के जवाब के मुताबिक, बिग बॉस 18 की दो दमदार लेडी कंटेस्टेंट चुम दरांग और ईशा सिंह को लोगों ने टॉप 5 में शामिल ही नहीं किया है। लोग विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और चाहत पांडे समेत अविनाश मिश्रा को ही बिग बॉस 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट के तौर पर देखते हैं। इन पांचों को जनता टॉप 5 फाइनलिस्ट के तौर पर देख रही है, अब देखना होगा कि जनता का यह फैसला बिग बॉस 18 के फिनाले के दिन कितना सही बैठेगा।
कौन हैं जनता की पसंद?
करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को बिग बॉस 18 का टॉप 2 फाइनलिस्ट बताया जा रहा है। मगर इस पोल के नतीजों की बात करें, तो जनता करणवीर, चाहत पांडे और रजत दलाल को विनर के तौर पर देख रही है। रजत दलाल को लोगों को काफी सपोर्ट है और अब देखना होगा कि क्या बिग बॉस 18 की ट्रॉफी रजत उठाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के भांजे की हीरोइन Simar Bhatia कौन? मामा हैं सुपरस्टार, मामी भी हीरोइन