Bigg Boss 18 Top 5 Prediction: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का फिनाले का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे शो के विनर के नाम को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। 19 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के टॉप 6 में से इन्हीं में से किसी के हाथ ट्रॉफी लगने वाली है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर शो से बाहर हो गई हैं और अब उनके बाद एक और दमदार कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का विनर कौन? टैरो कार्ड रीडर ने की विजेता के नाम की भविष्यवाणी
टॉप 6 से बेघर होगा ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के अनुसार शिल्पा शिरोडकर के आउट होने के बाद फिनाले से पहले एक और शॉकिंग इविक्शन हो सकता है। टॉप 6 में रजत दलाल, चुम दरांग, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा हैं। शिल्पा के बेघर होने के बाद हर किसी की नजरें अब ईशा सिंह और चुम दरांग पर टिकी हैं, क्योंकि इन दोनों के ही बाहर जाने के सबसे ज्यादा चांस है। मगर वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, शिल्पा के साथ ईशा सिंह बॉटम टू में थी, ऐसे में शो से ईशा सिंह के ही बाहर जाने के सबसे ज्यादा चांस हैं।
Breaking #BiggBoss18 !!!
CLOSING VOTING TRENDS
🥇#VivianDSena✅
🥈#RajatDalal✅
🥉#KaranveerMehra ✅
⭐️#AvinashMishra✅
⭐️#ChumDarang✅
⭐️#EishaSingh❌
⭐️#ShilpaShirodkar❌Note : As per Google & YouTube also @VivianDsena01 & Rajat are top 2 & Eisha & Shilpa are at bottom…
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 14, 2025
बिग बॉस 18 टॉप 5 की भविष्यवाणी (Bigg Boss 18 Top 5 Prediction)
बिग बॉस 18 के विनर को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं और इस बीच अब एक फैन पेज ने भी शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट को लेकर भविष्यवाणी (Bigg Boss 18 Top 5 Prediction) की है। The Khabri ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट को लेकर प्रीडिक्शन किया है, जिसके मुताबिक, टॉप 5 लिस्ट से ईशा सिंह गायब हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं।
कौन होगा विनर और रनर-अप?
The Khabri ने अपनी प्रीडिक्शन में टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ-साथ शो के विनर और रनर-अप के नामों का भी खुलासा किया है। ट्वीट के अनुसार, विवियन डीसेना शो के विनर बनेंगे, उनके बाद फर्स्ट रनरअप रजत दलाल और दूसरा रनरअप करणवीर मेहरा बनने वाले हैं। हालांकि यह सिर्फ प्रीडिक्शन है और 19 जनवरी को ही साफ हो पाएगा कि आखिरी में इस सीजन की ट्रॉफी कौन उठाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से ठीक पहले बेघर हुआ ये खिलाड़ी; नाम सुन लगेगा झटका