Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 से शॉकिंग खबर आ रही है कि सारा अरफीन खान बेघर हो गई हैं। ये न्यूज सिर्फ बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज Livefeed Updates के मुताबिक है। इस एविक्शन की असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि बिते दिनों सारा को बिग बॉस में लड़ाई और झगड़े करते हुए देखा गया है। इसके साथ ही सारा नॉमिनेटेड भी थीं और वोटिंग ट्रेंड में उनका नाम बॉटम के कंटेस्टेंट में ही शामिल था।
सारा अरफीन हुई एलिमिनेट
बिग बॉस 18 से शॉकिंग न्यूज आ रही है जो फैंस को हैरान कर सकती है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज Livefeed Updates के मुताबिक सारा अरफीन खान बघर हो गई हैं। हालांकि अभी पुष्टी नहीं हो पाई है कि ये एविक्शन नॉमिनेशन के वोटिंग ट्रेंड को मुताबिक हुआ है। या फिर करणवीर मेहरा संग हुई लड़ाई-झगड़े के चलते उनको बेघर होना पड़ा है। हालांकि अगर वोटिंग ट्रेंड में देखा जाए तो सारा का नाम बॉटम के कंटेस्टेंट में ही था। जिससे अनुसार उनका एलिमिनेट होना पॉसिबल है।
🚨 Exclusive 🚨#SaraArfeenKhan has been eliminated from #BiggBoss18 !! pic.twitter.com/VDSWCWLtbN
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 27, 2024
टास्क के बीच सारा आरफिन और करणवीर की हुई लड़ाई
बिग बॉस 18 के कल के एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के दौरान घर का माहौल काफी बिगड़ गया था। इस टास्क में जैसे ही सारा आरफिन गेम से बाहर हुईं, उन्होंने अविनाश और चुम को टास्क से बाहर करने के लिए उन्हें गिराने की कोशिश भी की। इसके बाद करणवीर और सारा के बीच हाथापाई भी हुई। कुछ समय बाद, विवियन डीसेना करणवीर से सवाल करते हुए नजर आए, कि उन्होंने जो किया, वह क्या था। इस पर करणवीर मेहरा ने जवाब दिया कि यह उनकी और मेकर्स के बीच की बात है, और अगर चाहें तो उन्हें इसके लिए निकाल भी सकते हैं।
यह भी पढे़ं:Baby John Bo Collection Day 2: बेबी जॉन के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट
पाप का घड़ा टास्क में सारा आरफिन ने खड़ा किया बवाल
बिग बॉस 18 के घर में ‘पाप का घड़ा’ वाला भी टास्क हुआ था। इस टास्क में घरवालों को किसी कंटेस्टेंट का नाम लेकर उसे ‘गेटऑउट’ टैग पहनने के लिए कहा गया। घरवालों ने सारा आरफिन का नाम लिया, जिस पर सारा बेहद गुस्से में आ गईं और रोने लगीं। इसके बाद सारा ने घरवालों पर माइक और समान फेंककर ड्रामा करना शुरू कर दिया। करणवीर ने एक बार फिर से सारा को रोकने की कोशिश की, लेकिन सारा ने सुनने से मना कर दिया। इसी बीच सारा बेघर हो गई हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि सारा को किस बेसिस पर एलिमिनेट कर दिया गया है।
यह भी पढे़ं: Salman Khan का Birthday आधी रात अर्पिता के घर सेलिब्रेट, जानें कौन-कौन पहुंचा?