Bigg Boss 18 के फिनाले वीक में आकर शिल्पा शिरोडकर का सफर खत्म हो गया है। उनके एविक्शन के बाद घर का माहौल काफी भावुक हो गया। घर में करणवीर, चुम दरांग और विवियन डीसेना काफी दुखी दिखाई दिए। शिल्पा ने बाहर आकर घर के रिश्तों पर खुलकर बात की। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बिग बॉस के विनर का नाम भी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि घर से आने के बाद किससे रिश्ता नहीं रखना चाहेंगी।
शिल्पा ने बताया बिग बॉस के विनर
एविक्शन इंटरव्यू में शिल्पा से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से शो का विनर कौन नहीं होना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि किसी का नाम लेना उनके लिए ठीक नहीं होगा। शिल्पा ने विनर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके हिसाब से करणवीर मेहरा, चुम दरांग या विवियन डीसेना को बिग बॉस जीतना चाहिए।
किससे खत्म करना चाहती हैं रिश्ता?
शिल्पा से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा है जिसके साथ वो घर के बाहर रिश्ते नहीं रखना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नहीं है और न ही वह किसी से नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह रजत से बाहर मिलना नहीं चाहती थीं, लेकिन किसी के साथ भी गिले-शिकवे नहीं रखना चाहतीं। उन्होंने आगे कहा, “मैं रजत को समझ नहीं पाई हूं, तो मुझे लगता है कि जिस इंसान को मैं नहीं समझ पाई हूं, वो जनता कैसे समझ पाई होगी, सिर्फ डेढ़ घंटे के एपिसोड देखकर। इसलिए बिग बॉस की ट्रॉफी किसी ऐसे को मिलनी चाहिए जिसे जनता सच में समझ पाई हो।”
#BiggBoss18 | #ShilpaShirodkar EXPLOSIVE eviction interview: ‘I never liked Rajat…’@Shilpashirodkr in conversation with Simran Singh (@FilmySingh13)#DNAVideos | #RajatDalal | #KaranVeerMehra | #ChumDarang
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqM3o pic.twitter.com/PMbYx5TPOp
— DNA (@dna) January 15, 2025
विवियन के संग रिश्ते पर क्या बोलीं शिल्पा
शिल्पा से जब विवियन के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता चला की दोनों के बीच रिश्ते कैसे खराब हुए। फिर एक्ट्रेस ने कहा कि अविनाश के साथ विवियन बह गया था। उन्होंने आगे कहा कि विवियन कन्फेशन रूम में क्या हुआ उनको नहीं पता। उन्होंने कहा, “हमें मीडिया के जरिए पता चला नूरन और उनकी बातचीत के बारे में। मीडिया जब चली गई, तब एक ही सवाल घूम रहा था कि उसने करण और मुझे बस के नीचे क्यों फेंका? मीडिया ने भी ये सवाल किया था, लेकिन उसके पास कोई जवाब नहीं था।”
Aww what a kiddo he’s. I didn’t expect him to be so heartbroken on shilpa’s eviction😭
He hugged her twice & apologized if he hurt her unintentionally, bohat sataya na maine? No u didn’t, Can you stop being such a pookie Mr dsena🥺🎀#VivianDsena #BiggBoss18 pic.twitter.com/feBEmDssgo— 『 🌼 』 (@curlyyyh3ad_) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar की Bigg Boss 18 की विदाई पर टूट गए घरवाले, इन तीन लोगों का हुआ बुरा हाल
बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स
बात करें बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की, तो इस समय घर में विवियन डीसेना, चुम दरांग, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा और रजत दलाल बाकी हैं। शिल्पा को घर से लेने के लिए बिग बॉस के सेट डिजाइनर उमंग कुमार पहुंचे थे। शिल्पा जब घर से बाहर जा रही थीं, तो करणवीर ने उन्हें अपना मेडल दिया और उन्हें विनर बताया। शिल्पा के जानें के बाद घर का माहौल काफी भावुक नजर आया। एक्ट्रेस के एविक्शन के बाद सबसे ज्यादा उनके करीबी करणवीर, विवियन और चुम को सदमा लगा।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुए जानलेवा हमले के वक्त कहां थीं पत्नी Kareena Kapoor? वायरल हुआ पोस्ट