Bigg Boss 18 के घर में शिल्पा शिरोडकर का सफर फिनाले से ठीक पहले खत्म हो गया है। एविक्शन की न्यूज को बिग बॉस ने अपने अनोखे अंदाज में सुनाई। फिल्म डायरेक्टर उमंग कुमार घर के अंदर गए और शिल्पा को अपने साथ बाहर लेकर आ गए। एक्ट्रेस के एविक्शन ने घरवालों को झकझोर कर रख दिया। शिल्पा के जाने का सबसे ज्यादा असर उनके करीबी करणवीर, चुम और विवियन पर पड़ा। शिल्पा को अलविदा कहते वक्त तीनों फूट-फूट कर रोते नजर आए। उनके जाने के बाद घर का माहौल काफी भावुक देखने को मिला है।
बिग बॉस ने शिल्पा के लिए भेजी स्पेशल चिट्ठी
बिग बॉस ने शिल्पा के एविक्शन को एक खास चिठ्ठी के जरिए किया। इस चिट्ठी में बिग बॉस ने लिखा था कि अब आपका बिग बॉस के घर में समय समाप्त हो गया है, और उमंग कुमार आपको घर से बाहर लेकर आएंगे। बिग बॉस ने शिल्पा की तारीफ करते हुए कहा कि वह घर की सबसे बड़ी फैन थीं। इसके बाद बिग बॉस ने घर में अनाउंस करते हुए शिल्पा से कहा कि उन्होंने हमेशा सभी को दिल की बातें खुलकर कहने की सलाह दी है, लेकिन आज खुद वह शब्दों से अपनी फीलिंग्स बता नहीं पाए। बिग बॉस ने ये मानते हुए कहा कि वह शिल्पा की विदाई को अनाउंस नहीं कर पा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने चिट्ठी का रास्ता अपनाया।
One of the highlights of the season – Shilpa maa-bete bond with Karanveer & Vivian (karan-arjun)
Well played, Shilpa ji 👏 pic.twitter.com/dDOAvsS0g7
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 15, 2025
इन तीन लोगों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बिग बॉस की बात खत्म होते ही, घरवालें इमोशनल हो गए और एक-एक करके साभी कंटेस्टेंट्स एक्ट्रेस को गले लगाने लगे। विवियन डीसेना, शिल्पा को गले लगाकर रो पड़े। इसके बाद ईशा भी शिल्पा से मिलकर रोने लगीं। करणवीर मेहरा ने भी शिल्पा को गले लगाया और उन्हें छेड़ते हुए कहा कि वह तो अभी ठीक से रेडी भी नहीं हुई थीं। शिल्पा के सबसे करीबी लोग विवियन, करणवीर और चुम थे। एक्ट्रेस के जानें के बाद इन तीन लोगों को सबसे ज्यादा धक्का लगा है। तीनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan पर हुए हमले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी, जानें एक्टर की टीम ने क्या कहा?
रजत और अविनाश ने मांगी माफी
शिल्पा के एविक्शन की न्यूज सुनकर रजत दलाल और अविनाश मिश्रा ने उन्हें भला-बुरा कहने के लिए माफी मांगी। करणवीर मेहरा ने अपने शो ‘द करणवीर मेहरा’ के दौरान फराह द्वारा दिए गए मेडल शिल्पा को सम्मान के रूप में उन्हें दे दिया। इसके बाद शिल्पा भी इमोशनल हो गई फिर सभी घरवालों से विदाई लिया। बिग बॉस ने शिल्पा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मराठी भाषा में ‘थैंक यू’ बोला और उमंग कुमार को घर में आने के लिए धन्यवाद दिया। बिग बॉस ने कहा कि अगर उमंग कुमार नहीं होते, तो शिल्पा के एविक्शन की मुश्किल जिम्मेदारी निभाना पॉसिबल नहीं होता।
यह भी पढे़ं: जानलेवा हमले के बाद Saif Ali Khan की हुई सर्जरी, गले और पीठ पर मिले गंभीर जख्म