Bigg Boss 18 Eisha Singh: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले को अब बस 6 दिन बाकी है और फिर इस सीजन के विनर का ऐलान हो जाएगा। फिनाले वीक में ‘बिग बॉस 18’ के टॉप7 कंटेस्टेंट भी सामने आ गए हैं, जो फिनाले की रेस में अभी बने हुए हैं। ऐसे में बिग बॉस के फिनाले से पहले मीडिया ने घर के अंदर आकर सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए। ‘बिग बॉस 18’ के कुछ प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें ईशा सिंह से खासतौर को मीडिया राउंड में रिपोर्ट्स ने आड़े हाथों ले लिया है। मीडिया के तीखे तानों को सुनने के बाद ईशा सिंह का मुंह उतर गया है, क्योंकि उनके रिश्तों पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का सबसे वीक कंटेस्टेंट कौन? पब्लिक ने बताई वजह
ईशा सिंह के खेल का पर्दाफाश (Bigg Boss 18 Eisha Singh)
‘बिग बॉस 18’ में टॉप 7 कंटेस्टेंट में ईशा सिंह भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं और ऐसे में फिनाले से पहले हुए मीडिया राउंड में ईशा सिंह से ही सबसे ज्यादा तीखे सवाल किए हैं। इतना ही नहीं मीडिया ने तो ईशा के गेम से भी पर्दा उठा दिया है और पूरी तरह से उनको एक्सपोज कर डाला है। हालांकि मीडिया ने जो भी बातें बोली हैं,वो पहले भी कई बार कंटेस्टेंट ईशा के बारे में बोल चुके हैं। मगर मीडिया के मुंह से ऐसी बातें सुनकर ईशा सिंह के चेहरे का रंग उड़ गया है।
ईशा को मिला ‘चुगली आंटी’ का टैग
सबसे पहली बात तो एक बार फिर ईशा सिंह को बिग बॉस 18 की ‘चुगली आंटी’ का टैग दिया गया है। मीडिया की तरफ से ईशा की गेम पर सवाल उठाए गए। एक पत्रकार ने उनसे कहा, ‘शो में आपका क्या कॉन्ट्रीब्यूशन है? आपको चुगली आंटी कहा जाए? आप सिर्फ शो में चुगलियां करती आई है और दूसरे के कंधों पर यहां तक पहुंची हो।’ इस बात को सुनकर ईशा का मुंह बन जाता है और वो इस सवाल के जवाब में बोलती हैं, ‘आप एक भी नाम ले लीजिए, जिसने चुगली ना की हो।’
ईशा सिंह की सोच और रिश्तों पर उठे सवाल
दूसरे पत्रकार ने कमेंट कर बोला, ‘आप स्क्रीन पर काफी मॉडर्न और ग्लैमरस लगती हैं, लेकिन आपकी सोच काफी पिछड़ी और पुरानी है।’ इतना ही नहीं मीडिया ने ईशा के रिश्तों पर भी काफी सवाल उठाए। उन्होंने उसने पूछा, ‘क्या अपने लव एंगल प्लान करके शो में आई थीं और क्या रजत दलाल के साथ आपका भाई-बहन का रिश्ता फेक है। आप उनको अपनी प्रायोरिटी में क्यों नहीं रखती हो। जैसे आपने विवियन और अविनाश को रखा है।’
Press Conference Updates
Media asked Tikhe Sawaal to Eisha Singh and exposed her game
☆ Aap sirf ghar mein Chugliyan karte aayi ho, sirf dusro ke kandhe se yahan tak aaye
☆ Kya aapne Love angle plan karke aayi thi show mein?
☆ Karan cheap feel karwate hai, ye fake narrative…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra के गेम की 10 खामियां, जो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी से कर सकती हैं दूर