Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Eisha Singh पर इविक्शन का खतरा, 5 कंटेस्टेंट सेफ; जानें Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड!

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में ईशा सिंह खतरे में नजर आ रही हैं। ईशा सिंह पर खतरा मंडरा रहा है, आइए देखते ही वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, इस हफ्ते कौन टॉप और कौन बॉटम में है।

BIGG BOSS 18
BIGG BOSS 18 file photo

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब थोड़ा ही समय रह गया है और ऐसे में हर कोई गेम में अपनी रफ्तार तेज कर रहा है। मगर इस हफ्ते पल-पल वोटिंग ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और एक बार फिर वोटिंग ट्रेंड में उलटफेर हुआ है, जिसके मुताबिक, इस हफ्ते कलर्स का फेस और टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह खतरे में नजर आ रही हैं। ईशा सिंह पर खतरा मंडरा रहा है, आइए देखते ही वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, इस हफ्ते कौन टॉप और कौन बॉटम में है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के ‘चाणक्य’, ‘गधा’ और ‘राक्षस’ कौन? ज्योतिष ने दिए अजीबो-गरीब नाम

7 कंटेस्टेंट इस हफ्ते हुए नॉमिनेट

रजत दलाल
विवियन डीसेना
अविनाश मिश्रा
चाहत पांडे
श्रुतिका अर्जुन
कशिश कपूर
ईशा सिंह

बिग बॉस 18 लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स

पिछले वीक ही घर से सारा अफरीन खान नॉमिनेट हुई हैं और उनके बेघर होने के बाद अब घर में 10 लोग बचे हैं। ऐसे में इस वीक 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से इस वीक कौन बेघर होगा। इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, क्योंकि शो में इन दिनों काफी ड्रामा भी देखने को मिला है। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, इस वीक रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं और उनके बाद विवियन, चाहत, अविनाश, श्रुतिका हैं।

इन 2 पर लटकी बेघर होने की तलवार

इनके अलावा सबसे कम वोट जिन दो कंटेस्टेंट्स को मिल रहे हैं, उनका नाम कशिश कपूर और ईशा सिंह है। कशिश कपूर और ईशा सिंह दोनों को इस वीक लोगों ने खास पसंद नहीं किया है और ईशा को तो कई बार लोग अविनाश की परछाई बोल चुके हैं। इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि ईशा को कशिश से भी कम वोट मिलने के चांस हैं। हालांकि अब देखना होगा कि इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ होता है।

यह भी पढ़ें: New Year Party के बाद गिरीं Mouni Roy, संभालते दिखे पति, ट्रोलर्स उड़ा रहे मजाक

 

 

 

First published on: Jan 01, 2025 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.