Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का शो धमाकेदार चल रहा है घर में कंटेस्टेंट एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भा रहे हैं। घर में हुई छोटी से छोटी बात को मुद्दा अब लोग मुद्दा बना देते हैं। घर के सदस्यों में यूनिटी नाम की चीज नहीं बची है। कैमरे में दिखने के लिए लोग हाथापाई पर भी उतर आ रहे हैं। बीते दिन दिग्विजय राठी, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच घमासान लड़ाई हुई। इस लड़ाई के बाद रजत और अविनाश में से किसी एक को बेघर करने के लिए घरवालों ने वोट किया था। इसके साथ में 6 लोग नॉमिनेट भी थे। इस हफ्ते डबल एविक्शन होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बिग बॉस द्वारा शॉकिंग फैसला लिया गया है कि इस हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं कि वो कारण जिसकी वजह से नहीं होगा एविक्शन।
इस कंटेस्टेंट को मिले बेघर होने के सबसे ज्यादा वोट
बिग बॉस 18 के इस वीकेंड के वार को फराह खान ने होस्ट किया है। घर के लोगों से पूछा गया कि नॉमिनेटेड लोगों में कौन किसको बेघर करना चाहता है। घरवालों की वोटिंग के हिसाब से सबसे कम करणवीर मेहरा को वोट मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा यानी 6 वोट कशिश कपूर को मिले हैं। अगर इस हफ्ते वोटिंग के हिसाब से एविक्शन होता तो कशिश कपूर का जाना तय था।
Contestants were asked to vote for eviction of nominated contestants#KaranveerMehra got 1 vote#DigvijayRathee got 1 vote
#SaraArfeenKhan got 3 votes#ChumDarang got 5 votes#KashishKapoor got 6 votes.Kashish was about to exit but Farah announced no eviction.#BiggBoss18
— BIGGBOSS UPDATES 👁️ (@BiggBoss8teen) December 6, 2024
अविनाश, रजत और दिग्विजय की लड़ाई में कशिश ने दिग्विजय का साथ दिया था। अब बिग बॉस को देखना है कि दुश्मन का साथ देने वाली कशिश कपूर आगे क्या गेम खेलती हुई नजर आएगीं।
फराह खान ने लगाई घरवालों की क्लास
इस हफ्ते सलमान खान की जगह पर फराह खान ने शो को होस्ट किया। इन्होंने एक-एक करते हुए घरवालों की पोल खोली है। तजिंदर, ईशा, अविनाश, श्रुतिका, शिल्पा और रजत की फराह ने जमकर क्लास लगाई। होस्ट द्वारा आईना दिखाने के बाद घर के लोग कैसा गेम खेलते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा। इसलिए भी मेकर्स ने ‘नो एलिमिनेशन’ का फैसला लिया है।
#WeekendKaVaar Promo: KV’s fan Farah Khan called Bigg Boss 18 “The Karan Veer Mehra Show”, and compared him with Sidharth Shuklapic.twitter.com/bvb2CcU71u
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: राही को माफ कर देगी अनुपमा, राधा का पापा पैसों से करेगा उसका सौदा
क्यों नहीं हुआ एविक्शन?
मेकर्स ने इस हफ्ते नो एलिमिनेशन रखा है, तो अगले हफ्ते घर में डबल एविक्शन हो सकता है। इससे एक ही बार में दो घरवाले बेघर हो जाएंगे या शायद मेकर्स की कुछ और प्लानिंग हो सकती है। दूसरी ओर बिग बॉस की टीआरपी में इस बार उछाल देखा गया था। लेकिन टॉप 10 में अभी भी अपनी जगह नहीं बना पाया है। इसलिए मेकर्स शो के टीआरपी को और भी बढ़ाने का वेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद पहली बार दिखीं Deepika Padukone, दिलजीत के कॉन्सर्ट में मस्त होकर झूमी एक्ट्रेस