Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले वीक की शुरुआत हो चुकी है और अगले रविवार शो का विनर का नाम सामने आ जाएगा। मगर उससे पहले वीकेंड के वार में सलमान खान ने करणवीर मेहरा को काफी सुनाया है और इस दौरान करणवीर मेहरा ने कहा उनको कॉन्फिडेंस है कि वो टॉप 5 में जाएंगे और उनके अलावा भी चुम दरांग भी उनके साथ टॉप 5 में जाएंगे। बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे के बाद मिड वीक इविक्शन में एक शॉकिंग इविक्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने गलती से दे दिया Bigg Boss 18 के विनर का हिंट, दूसरी तरफ Ex विनर ने खोली मेकर्स की पोल
क्या करण को गलत साबित करेंगे मेकर्स? (Bigg Boss 18 Update)
बिग बॉस 18 को लेकर हर एक अपडेट देने वाले ‘बिग बॉस तक’ ने अपने पेज पर नया ट्वीट सामने आया है। उस ट्वीट में लिखा है, ‘ऐसा लग रहा है कि मेकर्स चम को वीक के मिड में फिनाले में ही बाहर कर देंगे, ताकि करणवीर के फिनाले में पहुंचने के ओवर कॉन्फिडेंस वाले बयान को गलत साबित किया जा सके।’ इस ट्वीट के मुताबिक, फिनाले से पहले ही चुम दरांग को मेकर्स बाहर कर देंगे।
Looks like the makers might evict Chum in the Finale mid-week, just to prove Karanveer’s overconfident statement about her reaching the Finale wrong.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
क्या टॉप 5 में नहीं होंगी चुम दरांग? (Bigg Boss 18 Update)
बिग बॉस 18 के फिनाले में अब श्रुतिका और चाहत दोनों बेघर हो गए हैं और अब फिनाले की रेस में सिर्फ रजत, करण, शिल्पा, चुम, विवियन, अविनाश और ईशा बचे हैं। ऐसे में फिनाले से पहले मिड वीक शॉकिंग इविक्शन देखने को मिल सकता है। टॉप 6 और टॉप 5 में कौन-कौन आगे जाता है, ये देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं। मगर इस बीच ‘बिग बॉस तक’ के नए ट्वीट की मानें तो इस हफ्ते चुम दरांग का भी शो में सफर खत्म हो सकता है।
#WeekendKaVaar Promo – Salman Khan ne liya Vivian, phir Chum aur phir Karanveer ki classpic.twitter.com/btUYwkSY8T
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 10, 2025
बिग बॉस के टॉप 3 कौन हो सकते हैं?
‘बिग बॉस 18’ में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को टॉप 2 कंटेस्टेंट माना जा रहा है। करणवीर मेहरा ने पिछले कुछ हफ्तों से शो में अपनी पकड़ बनाई है, जिसके बाद उनको लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी तरफ विवियन कलर्स का फेस है और उनको लाडला भी बोला गया है। ऐसे में साफ है कि यह दोनों टॉप 2 कंटेस्टेंट बनेंगे। मगर इन दोनों के अलावा टॉप 3 पॉजिशन के लिए अविनाश मिश्रा और रजत दलाल में से कोई एक दावेदार हो सकता है, क्योंकि इन दोनों का गेम शुरू से अब तक दर्शकों के बीच पसंद किया गया है। सबसे ज्यादा दर्शकों की पंसद से करणवीर, विवियन और रजत के सबसे ज्यादा टॉप 3 में जाने के चांस है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa की नई स्टारकास्ट रिवील, रातोंरात 9 स्टार्स की हुई एंट्री, क्या TRP का है ये खेल?