Bigg Boss 18 के फिनाले के कुछ दिन शेष बचे हैं। सलमान खान के हाथों से ट्रॉफी तो बचे हुए 9 कंटेस्टेंट में हर कोई जीतना चाहता है। लेकिन करणवीर मेहरा का जीतना ज्यादा जरूरी है। बता दें कि 19 जनवरी, 2025 को बिग बॉस का ग्रांड फिनाले है इस तारीख से करणवीर की लाइफ की यादें जुड़ी हैं। दरअसल, इसी दिन एक्टर के पिता की डेथ एनिवर्सरी होती है।
करणवीर को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतनी क्यों जरूरी?
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को विनर बनना जरूरी हो गया है क्योंकि फिनाले वाले दिन ही उनके पिता की डेथ एनिवर्सरी होती है। 19 जनवरी को फिनाले है ओर जब करणवीर मेहर महज 10 साल के थे तो इसी दिन उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये दिन एक्टर के दिल के बेहद करीब है। बता दें कि उनको कई बार बिग बॉस में उनके पिता को याद करते हुए देखा गया है।
करणवीर ने शेयर की थी पिता के निधन की दर्दनाक स्टोरी
करणवीर मेहरा को पिता को याद करते हुए कई बार भावुक होते हुए देखा गया है। एक बार उन्होंने बताया थी कि उनके पिता का निधन तब हुआ जब वह केवल 10 साल के थे। करणवीर ने बताया था, “मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। लेकिन पिता के जाने के बाद मेरे कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई।” एक्टर ने यह भी बताया था कि उन्होंने पिता को आखिरी बार गुडबाय कहते समय ही वह आखिरी बार रोए थे उसके बाद वह कभी नहीं रोए। एक्टर का इमोशनल साइड देखकर उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे।
करणवीर मेहरा की दमदार पर्सनालिटी
‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा ने अपनी मजबूत शख्सियत और साफ-सुथरे खेल से सभी का ध्यान खींचा है। पहले दिन से ही उन्होंने अपने दोस्तों और दुश्मनों को लेकर क्लियिटी दिखाई है। करणवीर अपने रिश्ते दिल से निभाते हैं, लेकिन जहां जरूरत हो, दिमाग से गेम खेलने में भी पीछे नहीं रहते। उन्होंने अपनी टीम के लोग चुम और शिल्पा को हमेशा साथ रखा है, जिससे उनकी लीडरशिप क्वालिटी साफ झलकती है।
Popularity Poll Results (Week-13)
1) #VivianDsena – 3030 👑👑👑
2) #KaranveerMehra – 2985
3) #RajatDalal – 2502
4) #ChahatPandey – 1382
5) #ChumDarang – 1268
6) #AvinashMishra – 873— Note : Result is based on Like+RT #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) January 6, 2025
यह भी पढ़ें: ‘नागिन’ से लेकर ‘अनुपमा’ तक, जानें आज की TV दुनिया की बड़ी खबरें
Karma 🐍🫶#AvinashMishra𓃵 #VivianDsena #BiggBoss18 #EishaSingh𓃵 pic.twitter.com/IrpC95MnVk
— Priyansh Tripathi (@priyanshxedits) January 6, 2025
टीवी और रियलिटी शो का चर्चित चेहरा
करणवीर मेहरा सिर्फ ‘बिग बॉस 18’ ही नहीं, बल्कि रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के भी विनर रह चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है और वह वर्षों से दर्शकों के पसंदीदा कलाकार रहे हैं। उनके गेम के समीकरण और पर्सनालिटी को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह इस सीजन के विजेता बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Shark Tank 4 ने OTT पर ली एंट्री, कमाल के बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें शो