Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

करणवीर मेहरा के लिए Bigg Boss 18 जीतना क्यों जरूरी?

Bigg Boss 18 में टोटल 9 कंटेस्टेंट घर में बचे हुए हैं। घर के सभी कंटेस्टेंट विनर बनने का सपना देख रहे हैं। लेकिन करणवीर मेहरा को ये शो जीतना ज्यादा जरूरी हैं। आइए बताते हैं कि ऐसा क्यों है?

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 के फिनाले के कुछ दिन शेष बचे हैं। सलमान खान के हाथों से ट्रॉफी तो बचे हुए 9 कंटेस्टेंट में हर कोई जीतना चाहता है। लेकिन करणवीर मेहरा का जीतना ज्यादा जरूरी है। बता दें कि 19 जनवरी, 2025 को बिग बॉस का ग्रांड फिनाले है इस तारीख से करणवीर की लाइफ की यादें जुड़ी हैं। दरअसल, इसी दिन एक्टर के पिता की डेथ एनिवर्सरी होती है।

करणवीर को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतनी क्यों जरूरी?

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को विनर बनना जरूरी हो गया है क्योंकि फिनाले वाले दिन ही उनके पिता की डेथ एनिवर्सरी होती है। 19 जनवरी को फिनाले है ओर जब करणवीर मेहर महज 10 साल के थे तो इसी दिन उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये दिन एक्टर के दिल के बेहद करीब है। बता दें कि उनको कई बार बिग बॉस में उनके पिता को याद करते हुए देखा गया है।

करणवीर ने शेयर की थी पिता के निधन की दर्दनाक स्टोरी

करणवीर मेहरा को पिता को याद करते हुए कई बार भावुक होते हुए देखा गया है। एक बार उन्होंने बताया थी कि उनके पिता का निधन तब हुआ जब वह केवल 10 साल के थे। करणवीर ने बताया था, “मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। लेकिन पिता के जाने के बाद मेरे कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई।” एक्टर ने यह भी बताया था कि उन्होंने पिता को आखिरी बार गुडबाय कहते समय ही वह आखिरी बार रोए थे उसके बाद वह कभी नहीं रोए। एक्टर का इमोशनल साइड देखकर उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे।

Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra Breaks Down After Betraying Shilpa  Shirodkar, Says 'I Don't Deserve..' News24 - Bharat Times English News

करणवीर मेहरा की दमदार पर्सनालिटी

‘बिग बॉस 18’ में करणवीर मेहरा ने अपनी मजबूत शख्सियत और साफ-सुथरे खेल से सभी का ध्यान खींचा है। पहले दिन से ही उन्होंने अपने दोस्तों और दुश्मनों को लेकर क्लियिटी दिखाई है। करणवीर अपने रिश्ते दिल से निभाते हैं, लेकिन जहां जरूरत हो, दिमाग से गेम खेलने में भी पीछे नहीं रहते। उन्होंने अपनी टीम के लोग चुम और शिल्पा को हमेशा साथ रखा है, जिससे उनकी लीडरशिप क्वालिटी साफ झलकती है।

यह भी पढ़ें:  ‘नागिन’ से लेकर ‘अनुपमा’ तक, जानें आज की TV दुनिया की बड़ी खबरें

टीवी और रियलिटी शो का चर्चित चेहरा

करणवीर मेहरा सिर्फ ‘बिग बॉस 18’ ही नहीं, बल्कि रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के भी विनर रह चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है और वह वर्षों से दर्शकों के पसंदीदा कलाकार रहे हैं। उनके गेम के समीकरण और पर्सनालिटी को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह इस सीजन के विजेता बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Shark Tank 4 ने OTT पर ली एंट्री, कमाल के बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें शो

First published on: Jan 07, 2025 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.