Karanveer Mehra-Rajat Dalal Controversy: बिग बॉस 18 काफी धमाकेदार रहा है और इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी को करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके विनर बनने को लेकर लगातार बहस जारी है। विवियन डीसेना और रजत दलाल के फैंस इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं और करणवीर को ‘अनडिजर्विंग विनर’ बता रहे हैं। इसी बीच एक्टर की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आशिता धवन का पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने रजत दलाल और उनके फैंस पर तंज कसा है। इस मामले पर रजत दलाल ने भी वीडियो बनाकर पोस्ट कर डाली। फिर ये मामला और गर्म हो गया और आशिता ने भी वीडियो बनाकर उनकी खूब लताड़ लगा डाली। यह विवाद सोशल मीडिया पर तूल पकड़े हुए है। आइए जानते हैं पूरे मामले को।
करणवीर की दोस्त अशिता धवन का पोस्ट हुआ वायरल
करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने वाली उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अशिता धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रजत दलाल के फैंस पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “छपरी टपरी पर बैठे हैं दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी बताते हैं। रजत दलाल के सारे दलाल। निकालते रह गए तुम बाल की खाल, लगता है कम पड़ गया तुम्हारा माल, फंस गए तुम अपने जाल में…” इस पोस्ट को बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया। इसके बाद यह मामला काफी ज्यादा गर्म हो गया। अब रजत दलाल के फैंस इस मामले को समझते हुए अशिता और करणवीर को निशाने पर ले रहे हैं।
Told you we me the right guy winner #KaranveerMehra 🙌 pic.twitter.com/HEagdX1Dpm
— Raj 🍿 (@dharma_soul_raj) January 22, 2025
रजत दलाल ने वीडियो बनाकर दे डाली धमकी
सोशल मीडिया पर चल रहे इस विवाद के बाद रजत दलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, “बेहतर यही रहेगा कि आप अपने परिवार पर ध्यान दें और मेरे समीकरणों की चिंता न करें। अगर कोई भी मेरे परिवार को लेकर कुछ बोलेगा, तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।” रजत ने आगे कहा कि कुछ लोग उनके परिवार के नाम को घसीट रहे हैं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। उन्होंने अपने फैंस को शांति बनाए रखने की सलाह दी, लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई उनके खिलाफ ज्यादा बोलेगा, तो उसे दिक्कत हो सकती है।
Rajat Dalal reacted on Karanveer’s recent insta story. pic.twitter.com/Co2Ruv92Gp
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 22, 2025
अशिता धवन ने भी वीडियो शेयर कर दिया जवाब
रजत दलाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो का जवाब देते हुए अशिता धवन ने भी एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा रजत या उनके परिवार पर कोई कॉमेंट करना नहीं था। उन्होंने कहा, “मैंने रजत या उनके परिवार के लिए कुछ नहीं कहा। मैंने उन लोगों की बात की, जो उनके नाम पर हमारे परिवार के खिलाफ गलत शब्दों का यूज कर रहे हैं। दलाल का मतलब होता है मिडिलमैन या मीडिएटर, तो मैंने बस उन्हीं लोगों के लिए यह कहा था।”
This is The Reality ,@KaranVeerMehra just took stand for his friend Ashita Dhawan who was getting hate and threats because she said her opinion when asked about rajat. So his gunde fans did what they do!
Such a shameful act by Dalal Fans!!👎KARAN is indeed a great friend 🙌❤️ pic.twitter.com/PV94BrRlGc
— 𝐂𝐇𝐈𝐑𝐀𝐆 🃏 (@Chirag2410_) January 22, 2025
कानून को लेकर अशिता ने कही ये बात
अशिता ने आगे कहा कि रजत ने कभी अपने फैंस को गलत और गंदी बातें करने से नहीं रोका है। अपने फैंस को वह गलत करने से रोक सकते थे। उन्होंने कहा, “अगर कोई मुझसे इंटरव्यू में मेरी राय पूछेगा, तो मैं अपनी राय दूंगी। इसके लिए कोई मेरे सिर पर बंदूक रखकर मुझे चुप नहीं करा सकता। और जो आप कह रहे हैं कि मुझे दिक्कत हो सकती है, तो याद रखिए कि कानून नाम की भी कोई चीज होती है। अगर मुझे कोई दिक्कत हुई, तो आप भी नहीं बच पाएंगे।”
यह भी पढे़ं: Uorfi Javed का नया शौक! डांस करते हुए खोया बैलेंस, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया विवाद जारी
सोशल मीडिया पर यह विवाद छाया हुआ है और चर्चा का विषय बना हुआ है। करणवीर मेहरा, रजत दलाल और उनके फैंस लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। अब देखना होगा कि यह कब और कहां तक जाता है। दोनों लोगों के फैंस इंतजार कर रहे हैं कि किसी की तरफ से तो कोई रिएक्शन आए। सवाल ये है कि क्या करणवीर या रजत दलाल खुद इस विवाद को खत्म करने के लिए कोई कदम उठाएंगे या नहीं।
यह भी पढे़ं: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक बिगड़ी Monali Thakur की तबीयत, अस्पताल में भर्ती