Bigg Boss 18 बिग बॉस 18 में नए साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। शो के हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और रोमांच देखने को मिलता है। एक तरफ जहां घर में करण कुंद्रा, भारती सिंह, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार जैसे बड़े स्टार्स ने घर में टास्क देकर धमाल मचाया। वहीं दूसरी तरफ फेमस ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू ने घर में एंट्री लेकर कंटेस्टेंट को उनके भविष्य से जुड़ी खास बातें बताईं। उन्होंने कंटेस्टेंट के व्यक्तित्व के साथ- साथ उनके करियर, शादी और फैमिली प्लानिंग को लेकर सजेशन दिए। आइए जानते हैं कि किसके बारे में क्या बोला गया।
करणवीर मेहरा की शादी पर सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू ने घर के लोगों की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद न करण वीर मेहरा-चुम दरांग बतौर कपल साथ रहेंगे और न ही ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा। करण वीर मेहरा के से बात करते हुए ज्योतिषाचार्य ने उन्हें ‘चाणक्य’नाम दिया। उन्होंने करण के स्मार्ट और स्ट्रांग और स्ट्रैटेजिक माइंड की तारीफ की। साथ ही उन्होंने करण को शादी से दूर रहने का सजेशन देते हुए कहा, “आपसे कोई लड़की खुश रह ही नहीं सकती। शादी करोगे तो फंसोगे।” उन्होंने करण को पॉलिटिक्स में जाने का सलाह दिया और भविष्यवाणी की कि वह एक सफल पॉलिटिशियन बन सकते हैं।
अविनाश को दी किस्मत चमकाने वाली राय
अविनाश मिश्रा से भी ज्योतिषाचार्य ने उनके करियर के बारे में पॉजिटिव चीजें चले गए। एक्टर को बताया कि उनकी किस्मत शादी के बाद ही चमकेगी। उन्होंने अविनाश को सलाह दी, “जल्दी से शादी कर लो। बाहर जाकर किसी अच्छी लड़की को ढूंढो और उसे खुश रखो।” उनकी यह बात सुनकर घरवाले काफी खुश नजर आए। इसके साथ ही अविनाश के फैंस भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
Astrologer Pradeep Kiradoo to enter Bigg Boss 18 house for a special segment …He will make predictions and offer guidance to the housemates!#BiggBoss18 pic.twitter.com/IrilqtWEmF
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies Sequels: 2025 में आएंगे इन 8 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल
चाहत और शिल्पा को लेकर क्या बोले पंडित
बिग बॉस 18 में ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू ने घरवालों से मुलाकात की। उन्होंने चाहत पांडे के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि साल 2025-26 में चाहत की शादी होने के प्रबल योग हैं। यह सुनकर चाहत काफी इक्साइटेड नजर आईं और उन्होंने पंडित जी से ढेर सारी बातें की। इसके साथ शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए ज्योतिषाचार्य ने सलाह दी उनको आने वाले तीन-चार सालों तक जमकर मेहनत करना चाहिए। उन्होंने एक्ट्रेस के करियर को लेकर पॉजिटिव भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें: 2024 में इन 5 सेलेब्स पर टूटा दुखों का पहाड़, दुनिया छोड़ गए करीबी