Bigg Boss 18: टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में रोजाना कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है और इस सीजन में तो शुरुआत से ही तांडव देखने को मिल रहा है। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे टेलीविजन एक्टर्स ही नहीं बल्कि चाहत और एलिश जैसी एक्ट्रेसेस भी खूब लड़ाई-झगड़ा करते दिखाई देते हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 18 के मास्टरमाइंड को लेकर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।
काम्या पंजाबी ने किया ट्वीट
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अक्सर ही बिग बॉस 18 को लेकर प्रतिक्रिया देती रहती हैं। वैसे ये कोई पहला सीजन नहीं है, एक्ट्रेस इससे पहले भी बिग बॉस को फॉलो करती आई हैं। सोशल मीडिया पर काम्या के ट्वीट काफी वायरल भी होते हैं। काम्या ने बिग बॉस 18 को लेकर एक नया ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 18 के मास्टरमाइंड का टैग एक कंटेस्टेंट को दिया है। काम्या पंजाबी ने यह ट्वीट एक कंटेस्टेंट के नाम किया है, जिसे उन्होंने फनी और सेंसिबल दोनों बताया है।
यह भी पढ़ें: Isha Koppikar की क्यों टूटी 14 साल की शादी? टिम्मी नारंग से तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
कौन है बिग बॉस 18 का मास्टरमाइंड?
काम्या पंजाबी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ भी कहो करणवीर मजाकिया और समझदार भी है…कभी-कभी मुझे लगता है कि इस सीजन का मास्टरमाइंड वो ही है..उसे पता है कि वह क्या कर रहा है।’काम्या का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
Kuch bhi kaho #Karanveer hai funny n sensible too… at times i feel
Iss season ka #MasterMind woh hi hai 😃
He knows wat he is doing. #BiggBoss18 @ColorsTV #MasterMindMehra— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 9, 2024
विवियन डीसेना संग किया काम
बता दें कि काम्या पंजाबी ने कलर्स के ही सीरियल ‘शक्ति’ में विवियन डीसेना की मां का रोल निभाया था। इस सीरियल में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक लीड रोल में नजर आई थी। विवियन और रुबीना के इस सीरियल ने उस समय टीआरपी की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया था। काम्या लगातार बिग बॉस 18 को लेकर ट्वीट कर रही हैं और अपने ऑनस्क्रीन बेटे विवियन के सपोर्ट में भी नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: Arbaz Khan की दूसरी पत्नी का Arhaan Khan से कैसा रिश्ता? Sshura Khan ने किया रिवील