Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Isha Koppikar की क्यों टूटी 14 साल की शादी? टिम्मी नारंग से तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

Isha Koppikar On Divorce: 'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर टिम्मी नारंग के साथ 14 साल की शादी के बाद तलाक की घोषणा से हर किसी को चौंका दिया था। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने तलाक के फैसले की वजह के बारे में खुलासा किया है।

Isha Koppikar On Divorce
Isha Koppikar

Isha Koppikar On Divorce: बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर अपने तलाक के बाद से लगातार खबरों में बनी हुई हैं। ईशा ने टिम्मी नारंग के साथ 14 साल की शादी के बाद तलाक की घोषणा से हर किसी को चौंका दिया था। टिम्मी और ईशा दोनों ने अपने अलग होने की जानकारी खुद दी थी। हालांकि यह फैसला एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल था और अब पहली बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने एक्स पति टिम्मी से तलाक पर खुलकर बात की है। इसी के साथ ईशा ने यह भी खुलासा किया है कि तलाक के बाद एक वजह से टिम्मी ने उनसे खुद सामने से माफी मांगी थी।

क्यों टूटी 14 साल की शादी?

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने टिम्मी नारंग से अलग होने का फैसला क्यों लिया? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं वास्तव में यह नहीं बता सकती कि क्या गलत हुआ… हम बस एक-दूसरे से दूर हो गए। यह टिम्मी का फैसला था, उसने मुझसे कहा कि यह काम नहीं कर रहा है, तो मैंने कहा, ठीक है। फिर हम दोनों अलग हो गए। ईशा ने आगे कहा कि यह फैसला सिर्फ मिच्यौर लोग ही ले सकते हैं।

टिम्मी का था अलग होने का फैसला

एक्ट्रेस ने तलाक के फैसले पर बात करते हुए आगे कहा, ‘बस एक-दूसरे के जीवन को दुखी करना आसान है। आगे बढ़ना और अलग-अलग रास्ते अपनाना कठिन है, लेकिन हमने वही किया जो हमें लगा कि हमारी ग्रोथ के लिए अच्छा है। मैं जीने और जीने देने में भरोसा करती हूं। इसलिए, मुझे लगा कि अगर वह आगे बढ़ना चाहता है, तो मुझे पीछे हट जाना चाहिए। अगर मैं उसकी जगह होती, तो मैं भी यही उम्मीद करती।’

यह भी पढ़ें: Arbaz Khan की दूसरी पत्नी का Arhaan Khan से कैसा रिश्ता? Sshura Khan ने किया रिवील

 एक्स पति ने क्यों मांगी माफी (Isha Koppikar On Divorce)

ईशा कोप्पिकर ने बताया कि टिम्मी ने उस समय तलाक का ऐलान किया था, जब वो उसके लिए रेडी नहीं थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह उनका गैर-जिम्मेदाराना था क्योंकि मैं चाहती थी कि रिआना इसे धीरे-धीरे स्वीकार करे। मैं इस बारे में उसके साथ एक अलग तरीके से बात करना चाहती थी, लेकिन इससे पहले, उसने इसके बारे में बात की। बाद में वह इस बात से सहमत हुआ कि यह एक बड़ी भूल थी और इसके लिए उसने माफ़ी भी मांगी।’

बेटी की परवरिश पर बोलीं ईशा

टिम्मी और ईशा की एक 10 साल की बेटी है, जिसका नाम रिआना है। ईशा अपनी बेटी के साथ नए घर में रहती हैं। मगर वो दोनों बेटी की साथ मिलकर परवरिश कर रहे हैं और इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने यह जगह नारंग हाउस के करीब खरीदी क्योंकि उसके पिता और चचेरे भाई वहां रहते हैं। रिआना को अपना नया घर बहुत पसंद है। टिम्मी उसके साथ समय बिताने के लिए समय-समय पर आते रहते हैं। हम पति-पत्नी के तौर पर भले ही आगे बढ़ गए हों, लेकिन हम अपनी बेटी के लिए पैरेंट्स के रूप में साथ हैं, और यह कभी नहीं बदलेगा। अब हम दोस्तों की तरह हैं। मुझे लगता है कि जब आप एक-दूसरे से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं तो रिश्ते बेहतर होते हैं।’

यह भी पढ़ें: Mia Khalifa के साथ हुआ हादसा! सिर के बल झूले से धड़ाम गिरी एक्ट्रेस

First published on: Nov 10, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.