Saturday, 14 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के फैंस के लिए खुशखबरी, Grand Finale की डेट का हुआ ऐलान

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के फैंस के लिए बड़ी न्यूज सामने आई है। शो के ग्रैंड फिनाले की डेट जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि कब मिलेगा बिग बॉस 18 का विनर?

Bigg Boss 18 Grand Finale
Bigg Boss 18 Grand Finale

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का गेम काफी मिर्च-मसाला के साथ तेजी से बढ़ रहा है। शो में सभी कंटेस्टेंट ने अपना गेम बेहतर तरीके से खेलना शुरू कर दिया है। शो ने लगभग दो महीने पूरे कर लिए हैं अब फैंस के मन में इसके ग्रैंड फिनाले को लेकर कई दफा सवाल आया ही होगा। तो फाइनली बिग बॉस के मेकर्स ने इसके ग्रैंड फिनाले को जनवरी 2025 में रख दिया है। इसकी जानकारी बिग बॉस के एक फैन पेज से मिली है।

कब होगा बिग बॉस 18 का  ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले पेज ‘BiggBoss_Tak’ ने शो के ग्रैंड फिनाले की डेट जारी कर दी है। इस ट्वीट के मुताबिक बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले साल 2025 के जनवरी महीने में होगा। ग्रैंड फिनाले की डेट 19 जनवरी 2025 बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। ये सिर्फ ट्वीट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जानकारी है।

कौन होगा शो का विनर

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट जब से सामने आई है तब से दर्शक शो के विनर के नाम की कयास लगा रहे हैं। कई लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि शो के लाडले विवियन डिसेना ही विनर बनेंगे। वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं कि चाहत पांडे विनर बन सकती हैं। कई लोग रजत दलाल और करणवीर मेहरा को भी विनर साबित कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि ग्रैंड फिनाले के दिन सलमान खान किसके हाथों में ट्रॉफी थमाते हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के ऑफर को Devi Chitralekha ने क्यों ठुकराया? सोशल मीडिया पर फेमस होने पर तोड़ी चुप्पी

टीआरपी लिस्ट में खास जगह नहीं बना पा रहा बिग बॉस 18

बिग बॉस 18 के मेकर्स हर हफ्ते टीआरपी, मोस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट के साथ सबसे ज्यादा सर्च करने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी करते हैं। इन लिस्ट में बिग बॉस के कुछ पॉपुलर कंटेस्टेंट जैसे विवियन डीसेना, रजत दलाल, चाहत पांडे और करणवीर मेहरा के नाम अक्सर दिखते रहते हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 की टीआरपी कुछ खास नहीं रही है। हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में शो टॉप 10 से बाहर ही रहा है। इसके साथ में फराह खान ने भी वीकेंड के वार में घरवालों से शो को ‘करणवीर मेहरा शो’ कहकर बुलाया था जिससे घरवालों के होश उड़ गए थे।

यह भी पढ़ें: शो Anupama से डिफरेंट चलती है रुपाली गांगुली की रियल लाइफ, पति के भरोसे खाती हैं खाना

First published on: Dec 14, 2024 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.