Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को सिर्फ कुछ दिन ही शेष बचे हैं। शो को शुरू हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं। ऐसे में बचे हुए टॉप 10 कंटेस्टेंट को हौसला बढ़ाने और उन्हें फिनाले की ओर जाने के लिए फैमिली वीक रखा गया। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अभी 5 कंटेस्टेंट की फैमिली के मेंबर ही उनसे मिलने आए हैं। अपनों से मिलकर घरवालों के आंसू और इमोशन रुक नहीं पाए और जोर-जोर से रोने लगे। वहीं 5 लोग अभी भी बचे हुए हैं जो अपनो से मिलने के लिए तरस रहे हैं। बता दें कि फैमिली वीक में अविनाश, चाहत, शिल्पा, विवियन, और ईशा के घरवालों ने एंटी ले ली है। वहीं चुम, श्रुतिका, करणवीर, रजत और कशिश के घरवालों का अभी भी इंतजार है।
अविनाश और शिल्पा की फैमिली ने घरवालें हुए इमोशनल
बिग बॉस 18 के फैमिली वीक के दौरान घर में कंटेस्टेंट को परिवार के लोगों ने घर में एंट्री की है। सबसे पहले तो घर में अविनाश मिश्रा की मां ने एंट्री किया। प्रोमो में दिखाया गया कि वह काफी शांत और शांत और पोलाइट बिहेवियर के साथ अपने बेटे से जाकर मिलती हैं। मां को देख अविनाश काफी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद शिल्पा शिरोडकर की बेटी घर में आती हैं बेटी को तीन महीनों के बाद देखकर एक्ट्रेस खुद के आंसू रोक नहीं पाती हैं। वह जोर-जोर से रोने लगती हैं इस मोमेंट को देखकर घर के बाकी लोग भी रोने लगते हैं। बगल में बैठी चुम भी काफी इमोशनल हो जाती हैं।
THE QUEEN HAS ARRIVED, Chahat pandey’s mom is going to eat these clowns 😭🔥 pic.twitter.com/Q0fH89xCKV
— 𝐕. (@whenvsayshiiii) December 31, 2024
बिग बॉस के लाडले हुए इमोशनल
बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना की पत्नी ने भी घर में एंट्री की जिसे देखकर वह काफी इमोशनल हो गए। एक्टर ने बिग बॉस से मजाकिया अंदाज में कहा, “अब तो बिग बॉस मुझे रिहा कर दो, आपकी बहू आई है।” एक्टर काफी इमोशल हो गए और अपने पत्नी को जोर से गले लगाया। लाडले को पहली बार इमोशनल होता देख फैंस के आंखों में भी आंसू आ गए।
चाहत पांडे की मां का बेबाक अंदाज
चाहत पांडे की मां ने जैसे ही घर में एंट्री ली वैसे ही चाहत फूट-फूट कर रोने लगी। एक्ट्रेस की मां के आने से घर में हलचल पैदा हो गई। उनकी मां ने रजत दलाल और अविनाश मिश्रा पर बेबाकी से निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अविनाश के बारे में हमेशा चाहत ने एक ही बात कही है कि वह बहुत बड़ा लड़कीबाज है।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 कंटेस्टेंट की किस्मत चौंकाने वाली, करणवीर की शादी पर क्या बोले पंडित?
Eisha Singh’s mom Rekha clears the air about her daughter’s friendship with Shalin Bhanot#EishaSingh #BiggBoss18 pic.twitter.com/AJDmppRWgZ
— crystal (@swapna_majji) December 31, 2024
ईशा सिंह ने अपनी मां को देख बहे आंसू
ईशा सिंह अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल हो गईं। प्रोमो में ईशा रोते हुए नजर आईं, जिससे घर का माहौल भी काफी इमोशनल हो गया। ईशा सिंह और उनके को स्टार शालीन भनोट को लेकर चल रही अफवाहों पर उनकी मां ने सफाई भी दी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शालीन और ईशा का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है। उन्होंने यह भी बताया कि शालीन जब भी फिल्म सिटी आते हैं तो ईशा और उनकी मां से जरूर मिलते हैं। उन्होंने क्लियर किया कि ईशा और शालीन के बीच कोई रोमांटिक एंगल या रिश्ता नहीं है।
यह भी पढ़ें: 2024 में इन 5 सेलेब्स पर टूटा दुखों का पहाड़, दुनिया छोड़ गए करीबी