Eisha Singh vs Chum Darang: बिग बॉस 18 के फिनाले को अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय रह गया है और ऐसे में सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की जंग लड़ रहे हैं। बिग बॉस 18 का खेल अब तगड़ा हो गया है और लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है। बिग बॉस 18 में चुम दरांग और ईशा सिंह ने वीकेंड का वार में एक-दूसरे पर उंगलियां भी उठाईं। कई बार इन दोनों के लिए शो में दूसरे कंटेस्टेंट्स ने कहा कि ईशा सिंह का अविनाश के बिना घर में कोई वजूद नहीं है और चुम दरांग के अभी तक शो में होने के पीछे भी लोग सिर्फ करणवीर मेहरा का हाथ बताते हैं। मगर ईशा सिंह और चुम दरांग के गेम एक-दूसरे से काफी अलग हैं। आइए जानते हैं ईशा-चुम के बीच का फर्क जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाता है।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मशहूर एक्टर की मौत पर खुलासा, होटल में मिला था Dileep Shankar का शव
ईशा और चुम में क्या अंतर है- (Eisha Singh vs Chum Darang)
फ्रेंडशिप
ईशा सिंह और चुम दरांग पहले दिन से बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं और इन दोनों ने ही घर में कई रिश्ते बनाए हैं। मगर जहां ईशा सिंह ने विवियन और रजत दलाल से मतलब की दोस्ती कर रखी है, ताकि वो उनको गेम में आगे बढ़ाने में हेल्प कर सकें। ईशा के मुकाबले चुम दरांग ने जिससे भी दोस्ती की है, उनके लिए वो किसी भी लड़ने के लिए तैयार रहती हैं। चुम एक सच्ची दोस्त हैं। ईशा सिंह के अच्छी दोस्त भी नहीं है, वो तो अविनाश तक पर विश्वास नहीं करती हैं।
गेम स्पिरिट
बिग बॉस 18 में अकेली चुम दरांग हर टास्क में अपनी गेम स्पिरिट दिखाती हैं। चुम भले ही टास्क कोई भी हो, उसमें अपना 100 प्रतिशत देती हैं। रजत दलाल जैसे दमदार कंटेस्टेंट को टास्क में हरा चुकी हैं और यह उनकी खासियत है। दूसरी तरफ ईशा सिंह हमेशा ही बायस्ड संचालक की वजह से टास्क जीत पाती हैं। ईशा अपने अलावा किसी दूसरे के लिए भी गेम स्पिरिट नहीं दिखाती हैं और जल्दी ही वो टास्क में हार भी मान लेती हैं।
बायस्डनेस (Eisha Singh vs Chum Darang)
चुम दरांग और ईशा सिंह दोनों में एक अंतर यह भी है कि चुम जहां सबकी फिक्र करती हैं। वहीं, ईशा सिंह एक मतलबी इंसान शो में नजर आई हैं और वो सिर्फ अपना फायदा देखती हैं। चुम किसी टास्क में अपने दोस्तों के लिए बायस्ड नहीं होती हैं, जबकि ईशा तो हर टास्क में ही बायस्ड रही हैं। उन्होंने तो शिल्पा को भी नॉमिनेट कर दिया था, जबकि उनकी वजह से वो टाइमगॉड बनी थीं।
लव एंगल
जैसा सभी जानते हैं कि बिग बॉस के इस सीजन में दो जोड़ियां बनी हैं, जिन पर वीकेंड के वार में भी काफी सवाल-जवाब होते हैं। करणवीर मेहरा-चुम दरांग और अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच लव एंगल शो में देखने को मिल रहा है। लेकिन यहां भी चुम सीधे तौर पर बोल चुकी हैं कि वो करण को पसंद करती हैं। मगर ईशा हर बार बात को गोल गोल घुमाती हैं और अविनाश के साथ लव एंगल भी दिखाती हैं। ऐसे में लोगों को अब उनका लव एंगल फेक लगने लगा है और चुम-करण के बीच एक ऑर्गेनिक लव बॉन्ड दिखाई देता है।
झूठ और शातिर
चुम दरांग भले ही हिंदी साफ नहीं बोल पाती हैं, लेकिन सभी घरवालों के बारे में सोचती हैं। चुम को कभी भी गेम में झूठ बोलते नहीं देखा गया है, उन्होंने सलमान खान के सामने भी साफ कहा था कि उनका बाहर एक्स बॉयफ्रेंड है इसलिए वो करण को लेकर अभी क्लियर नहीं है। मगर दूसरी तरफ सलमान खान ने खुद ईशा सिंह की पोल खोली है, शो में ईशा सिंह के शालीन भनोट के रिश्ते का सच सामने आया है। ईशा सिंह झूठी साबित हो गई हैं, क्योंकि उन्होंने शालीन के बारे में अविनाश से कभी बात तक नहीं की थी।
यह भी पढ़ें: Netflix की मशहूर एक्ट्रेस की बिगड़ी तबीयत, व्हीलचेयर पर लाया गया हॉस्पिटल, काम किया स्थगित