Tuesday, 31 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: सारा के बाद किस कंटेस्टेंट पर लटकी बेघर होने की तलवार? विवियन और करणवीर में छिड़े विवाद

Bigg Boss 18 में इस वीक सारा के एविक्शन के बाद दूसरे कंटेस्टेंट के बेघर होने का नाम आ रहा है। वहीं करणवीर और विवियन की तकरार और बहस देखी गई है। आइए जानते हैं और क्या खास होने वाला है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार पर शनिवार को सलमान खान घरवालों पर फायर होते हुए दिखाई दिए हैं। कशिश और अविनाश के मुद्दे को लेकर हर एक डाउट क्लियर कर दिया है। दूसरी तरफ ईशा को बाहर के बॉयफ्रेंड शालीन का नाम लेकर उन्हें एक्सपोज कर दिया है। सारा अरफीन की भी जमकर क्लास लगाई है। घरवालों द्वारा सबसे ज्यादा वोट आउट के टैग मिलने की वजह से वो बाहर हो गई हैं। लेकिन सारा के बाद एक और कंटेस्टेंट पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही अब विवियन और करणवीर के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिलने वाली है। आइए जानते हैं कि और खास होने वाला है?

सारा अरफीन खान के बाद कौन होगा बेघर?

‘बिग बॉस खबरी’ की रिपोर्ट के अनुसार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से सारा अरफीन खान बिग बॉस से बेघर हो गई हैं। सारा अरफीन ने अपने पति अरफीन खान के साथ शो में एंट्री ली थी। उनके पति पहले ही शो से बाहर हो गए और अब सारा अरफीन के एलिमिनेशन हो गया है। इसी के साथ ही टॉप 10 कंटेस्टेंट भी फाइनल हो गए हैं। सारा अरफीन खान के एलिमिनेट होने से पहले उनकी और करणवीर मेहरा की लड़ाई हुई थी। इस हाथापाई के बीच एक्ट्रेस पर करणवीर गिर गए। इसके बाद घरवालों ने सबसे ज्यादा गेट आउट के वोट सारा को दिए थे। सारा के बाद ईशा सिंह और कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले हैं। इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने वाला है जिसमें इन दोनों में से कोई एक बेघर हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विवियन और करणवीर में बढ़ी तकरार

बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में कृष्णा अभिषेक आने वाले हैं। वो विवियन डीसेना को कहते हैं कि आप ये नकली फूल उस कंटेस्टेंट्स को दीजिए जिससे ‘नकलीपन’ की खुशबू आती है। विवियन ने तुरंत करण वीर मेहरा को नकली फूल दे दिया। वह कारण देते हुए कहते हैं कि करण के इमोशन और इरादे नकली होते हैं।’ इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। इसके बाद जब करणवीर की बारी आती है तो वह भी विवियन को नकली फूल देते हैं। करणवीर तो यह भी बोलते हैं कि ये है शो का लाड़ला। सीजन खत्म होने को आया है अब मुझे समझ में आ रहा है कि बंदा तो जेलस फेज में है।

यह भी पढ़ें:  ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड शालीन के साथ वीडियो वायरल, सलमान खान ने किया था EXPOSE

सलमान ने ईशा का किया पर्दाफाश

वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने ईशा और अविनाश के लव एंगल का पर्दाफाश किया है। एक्टर ने ईशा को कटघरे में बुलाकर अविनाश के साथ बन रहे रिश्ते पर कई सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने ईशा का पर्दाफाश किया है। वह ईशा से पूछते हैं कि घर के बाहर उनका कोई क्लोज दोस्त है? सलमान फिर कहते हैं “शायद मैं उनको जानता हूं। वो नेचर के बड़े शांत होंगे, बड़े शालीन होंगे।” सलमान के इस इशारे के बाद ईशा सिंह ने शालीन भनोट के बारे में बात की है। इस पर ईशा ब्लश करते हुए बताया कि वो उनके काफी क्लोज हैं। लेकिन ये सुनकर घरवाले काफी शॉक्ड हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह का एक और झूठ रिवील, बाहर के बॉयफ्रेंड का नाम आया सामने

First published on: Dec 29, 2024 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.