Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट की वेब सीरीज Paithani का ट्रेलर रिलीज, Zee 5 पर होगी स्ट्रीम

Paithani Trailer Release: बिग बॉस 18 के एक सदस्य की वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है। आइए आपको ये सीरीज किसी पर बेस्ड है?

Paithani Trailer Release: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में फेमस सेलेब्स ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। घर में आए दिन विवाद देखने को मिलता रहता है। वहीं एक ऐसा कंटेस्टेंट भी है जो फिलहाल बिग बॉस के घर में कैद हैं लेकिन उनकी पैठणी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है। वहीं हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा सिंह हैं। आइए आपको बताते हैं मूवी कब और कहां रिलीज होने जा रही है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने किया डायरेक्ट

ईशा सिंह की ‘पैठाणी’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें उनके साथ मृणाल कुलकर्णी भी नजर आएंगी। इस सीरीज को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गजेंद्र अहिरे ने डायरेक्ट किया है। सीरीज का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसमें मां और बेटी के संबंध को बखूबी दर्शाया गया है। इस सीरीज में महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी की परंपरा को दिखाया गया है।

कब और कहां होगी रिलीज?

ईशा ने सीरीज में मृणाल की बेटी कावेरी का रोल निभाया है। वहीं ये सीरीज 15 नवंबर को जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। वहीं इस शो में शिवम भार्गव, सैयद जफर अली और संगीता बालाचंद्रन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ईशा को आखिरी बार जियो सिनेमा की वेब सीरीज ‘जब मिला तू’ में मोहसीन खान के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 7: ‘रूह बाबा’ या ‘बाजीराव सिंघम’, कौन रेस में आगे? देखें अब तक की कमाई

शो का नाम पैठणी क्यों?

वहीं पैठणी के डायरेक्टर गजेंद्र अहिरे ने कहा, ‘ये सीरीज महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को दिल से समर्पित है। एक मां और बेटी की कहानी के जरिए हमने प्यार, सम्मान और जीवन में आने वाली चुनौतियों को दिखाया है। शो का नाम पैठणी इसलिए रखा गया क्योंकि ये कलात्मकता का प्रतीक है। यह हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है।’

बिग बॉस के घर में कैद ईशा सिंह

ईशा सिंह इन दिनों बिग बॉस के घर में कैद हैं। एक्ट्रेस को ऑडियंस काफी पसंद भी कर रही हैं। हाल ही में सारा अरफीन खान के साथ ईशा का झगड़ा देखने को मिला। वहीं इस लड़ाई में घरवाले ईशा को सपोर्ट करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: सास के लिए ये एक्ट्रेस करती हैं Chhathh Puja ,  संस्कार देख आप भी नहीं करेंगे यकीन

First published on: Nov 08, 2024 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.