Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शो में सिर्फ 9 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा और चुम दरांग शामिल हैं। जैसे-जैसे फिनाले पास आता जा रहा है वैसे ही कंटेस्टेंट के रिश्तों की सच्चाई भी सामने आ रही है। लेकिन घर में सबसे ज्यादा करणवीर और चुम की लव स्टोरी चर्चा में रही है। करणवीर के बाद चुम को भी प्यार का इजहार करते हुए देखा गया है जिसका प्रमाण वीकेंड के वार के एपिसोड में दिख गया है। इस दौरान चुम ने सलमान खान को भी जिस तरह से जवाब दिया है वह चर्चा में बना हुआ है।
चुम ने करणवीर से जाहिर किया प्यार
वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क में घरवालों को अपने अतीत की एक मेमोरी को मिटाना था। इस दौरान चुम दरांग ने कहा कि वो करणवीर मेहरा की नीयत पर शक कर चुकी हैं। वो इस याद को हमेशा के लिए मिटाना चाहेंगी। चुम ने माना कि उनको अपनी और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर शक नहीं करना चाहिए था। ये कहते हुए चुम ने करणवीर मेहरा की शर्ट पर आई एम सॉरी लिखा।
इस टास्क में चुम ने करण की शर्ट पर अपने इमोशन्स लिखे, जिसे देखकर सलमान ने मजे लेते हुए कहा, “लिखोगी तो दिल पर ही लिखोगी।” सलमान को जवाब देते हुए चुम ने मजेदार जवाब दिया, “मेरा ही दिल है सर।” चुम के जवाब से सलमान खान ने भी हंसते हुए वाह! कहा वहीं घरवालें भी एक्ट्रेस के जवाब से हैरान हो गए।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही जोड़ी
टास्क के दौरान सलमान खान को दिया गया चुम द्वारा जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करणवीर के लिए चुम के प्यार की ऑफिसियल स्टेटमेंट मानी ज रही है। सोशल मीडिया पर करणवीर और चुम का नाम ट्रेंड कर रहा है। फैंस द्वारा बनाया गया दोनों का हैशटैग चुमवीर भी ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि चुम से पहले करणवीर को कई बार खुलकर इमोशन्स को जाहिर करते हुए देखा गया है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: बेघर होते ही कशिश कपूर ने 2 कंटेस्टेंट को बताया फेक, इसे बताया विनर
करणवीर और चुम की दोस्ती
करणवीर और चुम की बात करें तो दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों को साथ में मस्ती करते हुए देखा जाता है। लेकिन घर के बाकी कंटेस्टेंट और फैंस को दोनों का बॉन्ड दोस्ती से एक कदम आगे ही नजर आ रहा है। इनके बारे में सलमान खान को भी कई बार वीकेंड के वार पर बात करते हुए देखा गया है। बिग बॉस के घर से दोनों के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसे लेकर दोनो चर्चा में रहे हैं।
यह भी पढे़ं: बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर ‘फायर’ बनेगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, कब और कहां रिलीज होगी Pushpa 2