Bigg Boss 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती ने चर्चा में बनी हुई है। बिग बॉस के घर में बनी यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती नजर आ रही है। ईशा और अविनाश ने इस मुद्दे पर घर में कई बार खुलकर बात की है। अब फैमिली वीक में अविनाश मिश्रा की मां ने उससे ईशा संग उनके रिश्ते पर बात करते हुए उससे दूरी बनाने की राय देकर गई हैं। घर से बाहर आकर अविनाश की मां से जब पूछा गया कि वह ईशा को बहू बनाना चाहेंगी या नहीं। इसपर आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है। इसके साथ ही अविनाश की शादी को लेकर भी एक्टर की मां ने बात की है।
अविनाश को ईशा से दूरी बनाने की कही बात
फैमिली वीक के बाद घर के बाहर अविनाश मिश्रा की मां ने मीडिया से बात करते हुए ये क्लियर कर दिया है कि ईशा और अविनाश सिर्फ दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अपना गेम खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईशा सेफ खेलने के लिए वह स्वार्थी भी बन जाती है। अविनाश मिश्रा की मां ने कहा, “जब भी अविनाश को सपोर्ट करने का समय आता है, ईशा पीछे हट जाती हैं। दोस्त ऐसा नहीं करते। ईशा कभी-कभी रजत दलाल के पास चली जाती हैं, क्योंकि उसे लगता है कि रजत उसे बचा लेंगे। मुझे नहीं लगता कि वह अविनाश की सच्ची दोस्त हैं। मेरे बेटे को उससे दूर रहना चाहिए।”
क्या ईशा को बनाएंगी बहू?
अविनाश की मां से जब पूछा गया कि ईशा में उन्हें बहू बनने के गुण नजर आते हैं ? इस पर उन्होंने कहा, ” ऐसा कुछ नहीं है। ईशा खराब नहीं है, लेकिन हर किसी की अपनी सोच होती है। जहां तक शादी की बात है, अविनाश खुद रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए समय चाहिए।”
यह भी पढ़ें: करणवीर-चुम के रिश्ते पर दरांग के परिवार का बड़ा बयान, दोनों के फैंस को मिल सकती है खुशखबरी
टॉप 2 में किसको देखना चाहती हैं?
अविनाश मिश्रा की मां चाहती हैं कि उनका बेटा ही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उठाए। इसके अलावा उन्होंने कहा की विवियन को अविनाश के साथ देखना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह टॉप 2 में अविनाश के साथ विवियन डीसेना को देखना चाहती हैं। उनके अनुसार, विवियन ही अविनाश के सच्चे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss से लौटे 5 फैमिली मेंबर्स से पूछा- विनर कौन? एक नाम सबसे आगे