Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के ‘चाणक्य’, ‘गधा’ और ‘राक्षस’ कौन? ज्योतिष ने दिए अजीबो-गरीब नाम

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब 10 घरवाले बचे हैं, जिन अब कांटे टक्कर देखने को मिल रही है। इस सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में शो में ज्योतिषाचार्य ने एंट्री ली। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की भविष्यवाणी की। उन्होंने सभी को कुछ यूनिक नेम भी दिए।

Bigg boss 18
Bigg Boss 18 file photo

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर सीजन में आखिरी दिनों में ज्योतिषाचार्य को भविष्यवाणी करने बुलाया जाता है। बिग बॉस 18 में भी लेटेस्ट एपिसोड में ज्योतिषाचार्य ने सभी घरवालों को उनकी कुंडली देखने के बाद कुछ खास बातें बताई। बिग बॉस 18 का फिनाले पास है और ऐसे में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस के दिलों की भी धड़कने बढ़ी हुई हैं। बिग बॉस 18 में अब सिर्फ 10 कंटेस्टेंट ही रह गए है, जिनमें करणवीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह के अलावा चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर समेत श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 18 करोड़ की फिल्म से ‘मनहूस’ हीरोइन बन गई स्टार, बजट से 6 गुना ज्यादा की कमाई

ज्योतिष ने की घरवालों से बात (Bigg Boss 18)

बिग बॉस 18 में अब 10 घरवाले बचे हैं, जिन अब कांटे टक्कर देखने को मिल रही है। इस सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में शो में ज्योतिषाचार्य ने एंट्री ली। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की भविष्यवाणी की। इस दौरान उन्होंने हर किसी को एक खास नाम भी दिया, जो सुनने में काफी अजीबोगरीब भी था। आइए बताते हैं कि बिग बॉस 18 के इन सभी कंटेस्टेंट्स को पंडित जी ने क्या अतरंगी नाम दिए हैं।

गाय-गधा (Bigg Boss 18)

ज्योतिष प्रदीप के चाहत पांडे को गाय नाम दिया, जिसके साथ ही उन्होंने उनको सलाह दी कि वो भटकना बंद कर दे। इसके साथ ही कहा कि साल 2025 में उनकी शादी के योग बन रहे हैं। इसके बाद उन्होंने चुम दरांग को गधा कहा। उन्होंने कहा कि वो मेहनत करती है, लेकिन उसका उन्हें फल मिलेगा या नहीं। उसके बारे में वो नहीं सोचती हैं।

राजा हरीशचंद्र-कछुआ

बिग बॉस 18 के उस कंटेस्टेंट को राजा हरीशचंद्र का नाम अविनाश मिश्रा को दिया और कहा कि वो सच बोलते हैं, जिसकी वजह से वो पीछे भी रह जाते हैं। इसके साथ ही उन्हें 26-27 में शादी करने के लिए भी कहा और बताया कि उनके लिए 7.5 साल गोल्डन पीरियड है। अब बारी आती है कछुए की। कशिश कपूर को ज्योतिष ने कछुए की चाल ही चलने की सलाह दी है।

राक्षस-चाणक्य

रजत दलाल और करणवीर मेहरा के लिए ज्योतिषाचार्य ने घर में आते ही कहा था कि वो उनसे डर है। ज्योतिष ने रजत दलाल को राक्षस का नाम दिया। इसके साथ ही करणवीर को चाणक्य नाम देते हुए कहा कि वो इस घर में सबसे ज्यादा शातिर इंसान हैं। करणवीर शादी करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, इसके साथ ही उन्हें एक्टिंग की बजाय राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए।

लंबी रेस का घोड़ा-सपनों की रानी

सपनों की रानी कोई और नहीं बल्कि ईशा सिंह है, जो अपने सपनों में ही रहती हैं। पंडित ने कहा गज योग है, इसलिए वो बिना मेहनत के भी तरक्की पा सकती हैं। इसके बाद लंबी रेस का घोड़ा ज्योतिषाचार्य ने विवियन डीसेना को बताया। इसके साथ ही उनको सलाह दी कि वो अंधाधुंध रेस में ना दौड़ें।

आम आदमी-मशीन

श्रुतिका अर्जुन का नाम आम आदमी बताया, इसके साथ ही उन्हों रोने से भी मना किया। शिल्पा शिरोडकर को ज्योतिषाचार्य ने मशीन का नाम दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिल्पा को एक्टिंग की दुनिया में कमबैक की सलाह दी।

यह भी पढ़ें: दोबारा प्रेग्नेंट हैं Barfi एक्ट्रेस! नए साल पर Ileana D’Cruz ने दी गुड न्यूज

First published on: Jan 01, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.