Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

पति Vicky Jain से परेशान हुईं Ankita Lokhande, हो रहे दोनों अलग? गुस्से में बोलीं ‘तेरी जिंदगी से जा रही हूं’…

Bigg Boss 17 Vicky Jain Ankita Lokhande Fight: ‘बिग बॉस 17’ के घर में घमासान मचा हुआ है। जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, घर विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में ऐसा पहली बार हुआ जब नेशनल टीवी पर किसी कंटेस्टेंट को चांटा पड़ा हो। जी हां हम […]

Vicky Jain Ankita Lokhande Fight
इमेज क्रेडिट: E24 बॉलीवुड

Bigg Boss 17 Vicky Jain Ankita Lokhande Fight: ‘बिग बॉस 17’ के घर में घमासान मचा हुआ है। जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, घर विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में ऐसा पहली बार हुआ जब नेशनल टीवी पर किसी कंटेस्टेंट को चांटा पड़ा हो। जी हां हम बात कर रहे हैं समर्थ जुरैल (Samarth Jurail) की जिन्हें अभिषेक ने चांटा मारा था। इसके बाद अब एक बार फिर से चलते शो में विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के रिश्ते पर गाज गिर गई है। पवित्र रिश्ता की संस्कारी बहू ने पति विक्की को छोड़ने की धमकी दे दी है। अब देखना है कि आगे क्या होता है। आइए एक नजर डालते हैं पूरे मामले पर।

यह भी पढ़ें: Vicky Jain की बहन के आगे भाभी Ankita Lokhande भी भरती हैं पानी

कपल के रिश्ते में आई दरार! (Bigg Boss 17 Vicky Jain Ankita Lokhande Fight)

जब से ये कपल बिग बॉस के घर में आए हैं, तभी से इनके रिश्ते में खटास आ गई  है। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अंकिता रोते हुए उनसे अलग होने की बात कहती है। दरअसल विक्की गार्डन में बैठे होते हैं, तभी अंकिता उन्हें बर्तन धोने के लिए कहती हैं। इस बात पर विक्की नाराज हो जाते हैं।

अंकिता पर भड़के विक्की

जैसे ही अंकिता विक्की को बर्तन साफ करने के लिए कहती हैं तो वो भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि अब आप बोल क्यों रही हो आप कैप्टन नही हो। आप मुझे मत याद दिलाओ… कैप्टन की तरह बिहेव मत करो। इस बात पर अंकिता कहती ये कौन सी तमीज है तेरी बात करने की। इस बात पर विक्की और भी चिढ़ जाते हैं और कहते हैं कि आपने लाइन क्रॉस कर दी है हमेशा दो लोगों के सामने आप मुझे शर्मिंदा करती हैं।

अंकिता ने कह दी विक्की से अलग होने की बात (Bigg Boss 17 Vicky Jain Ankita Lokhande Fight)

विक्की की इस बात पर अंकिता चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि आपको पता नहीं क्या हो गया है। तू हमेशा झगड़ता रहता है। मुझे माफ कर दे, मैं अब कभी भी तुझसे बात नहीं करुंगी। मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से अब तू देख ले कि तुझे क्या करना है। और वो ये कहते हुए वहां से चली जाती है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर से नेशनल टीवी पर विक्की से अलग होने की बात कह दी है। हालांकि अभी उन्होंने तलाक की बात नहीं की है। अब इन दोनों के बिगड़ते रिश्ते से फैंस परेशान हो गए हैं।

First published on: Jan 20, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.