टीवी इंडस्ट्री में जहां एक के बाद एक कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं टीवी के पॉपुलर कपल के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है। इस कपल को दर्शकों ने बिग बॉस के घर में देखा था और काफी पसंद भी किया था। बिग बॉस के घर में बनी इस जोड़ी ने अब अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने के बारे में सोचा है। कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है और इस बात का खुलासा खुद एक्टर के होने वाली सास ने किया है।
जी हां, हम बिग बॉस 15 फेम तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की बात कर रहे हैं, जो पिछले कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कंटेस्टेंट बनी नजर आ रही हैं और उसके लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी की मां ने हिस्सा लिया था। इस दौरान जब फराह खान ने उनसे एक्ट्रेस की शादी को लेकर सवाल पूछा, तो उनकी मां ने कहा कि इसी साल 2025 में उनकी शादी हो जाएगी। इस बात को सुनकर सब लोग खुश हो जाते हैं और तेजस्वी शर्माने लगती हैं। तेजस्वी की मां की इस बात को सुनकर कपल के फैंस काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Saboor Aly के घर गूंजी किलकारी, शादी के 3 साल बाद फर्स्ट बेबी को दिया जन्म