Pavitra Punia Engagement: ‘बिग बॉस 14’ फेम पवित्रा पुनिया ने सुबह-सुबह फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. पवित्रा पुनिया जल्द ही शादी करने वाली हैं. खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को ये गुड न्यूज दी है. पवित्रा पुनिया ने अब सगाई कर ली है. 39 साल की उम्र में पवित्रा पुनिया को अपना पार्टनर मिल गया है और इसका अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ स्पेशल फोटोज के साथ किया है. पवित्रा पुनिया ने अपने ड्रीमी प्रपोजल के कुछ खास मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर किए हैं. ये देखकर कुछ लोग खुशी से झूम उठे हैं, तो कुछ फैंस के दिल टूट गए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा…’, Bigg Boss 19 में Tanya Mittal और Neelam Giri की दोस्ती में आई दरार
पवित्रा पुनिया ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से की सगाई
दरअसल, ‘बिग बॉस’ के घर में पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी शुरू हुई थी. इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद थी और दोनों ने शो से बाहर आने के बाद सगाई भी कर ली थी. हालांकि, लिव-इन में रहते हुए ही पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिश्ता टूट गया था. कपल ने शादी से पहले ही सगाई तोड़ दी थी और इसका कारण धर्म को ठहराया था. अब ब्रेकअप के सालों बाद पवित्रा पुनिया लाइफ में काफी आगे बढ़ गई हैं. पवित्रा पुनिया ने एक बिजनेसमैन से सगाई कर ली है. तो चलिए अब पवित्रा की सगाई की तस्वीरें भी देख लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Asrani अपने पीछे छोड़ गए कितनी दौलत? मौत के बाद भी रिलीज होंगी 2 फिल्में
पवित्रा पुनिया ने हाईड किया मंगेतर का फेस
फोटोज में नजर आ रहा है कि पवित्रा पुनिया को बीच पर शादी के लिए प्रपोज किया गया है. एक तस्वीर में उनके मंगेतर घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग के साथ प्रपोज कर रहे हैं. दूसरी फोटो में लड़के ने पवित्रा को उठाया हुआ है. ऐसा लग रहा है कि पवित्रा खुशी से उछलकर मंगेतर के गले लग गई हों. दोनों बीच पर गले लगकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पवित्रा ने ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है और लड़का व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में पवित्रा ने अपने मंगेतर का फेस रिवील नहीं किया. हर फोटो में लड़के का चेहरा छिपा हुआ है.
पवित्रा पुनिया बनने वाली हैं दुल्हन
ऐसे में पवित्रा के होने वाले दूल्हे कौन हैं? ये अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पवित्रा ने लिखा, ‘लॉक इन प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया. जल्द ही Mrs. बनने वाली हूं।’ अब फैंस पवित्रा पुनिया को फैंस और सेलेब्स सगाई की बधाई दे रहे हैं. अर्चना गौतम और काम्या पंजाबी जैसे ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स ने पवित्रा पुनिया को इस खुशी के मौके पर मुबारकबाद दी है. अब देखना होगा कि पवित्रा अपने दूल्हे राजा का फेस कब रिवील करती हैं.