---विज्ञापन---

Bhool Chuk Maaf की OTT रिलीज पर रोक, फिर सिनेमाघरों की ओर चली फिल्म; जानें पूरा मामला

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' ओटीटी पर नहीं अब फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सुर्खियों में छाई हुई है। पहले मूवी की थिएटर रिलीज कैंसिल करके उसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था। वहीं अब एक बार फिर मूवी सिनेमाघरों की ओर चल पड़ी है। राजकुमार राव की मूवी अब ओटीटी पर नहीं बल्कि थिएटर्स में ही दस्तक देने जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: Vir Das ने Cannes 2025 के नए रूल्स की उड़ाई खिल्ली, कॉमेडियन ने मजेदार पोस्ट किया शेयर

पहले क्यों हुई थी थिएटर रिलीज कैंसिल?

दरअसल मूवी पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मैडॉक ने अंतिम समय में इसे रद्द करके प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज करने का फैसला लिया था। वहीं मेकर्स ने कहा था कि ये फैसला ऑपरेशन सिंदूर और देश की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है।

पीवीआर ने ठोका मुकदमा

वहीं दूसरी ओर पीवीआर ने दावा किया कि ये फैसला खराब एडवांस बुकिंग की वजह से लिया गया था। मूवी की रोक की वजह से पीवीआर को 60 करोड़ का नुकसान हुआ। इसके बाद मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में गया। साथ ही पीवीआर ने मैडॉक कंपनी से नुकसान को भरने की मांग भी उठाई थी। कोर्ट ने मैडॉक के दावे को खारिज कर दिया था। अब मामले की सुनवाई पीवीआर आईनॉक्स के पक्ष में आई। वहीं अब ये मामला पूरी तरह से सुलट गया है। साथ ही मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर आईनॉक्स के बीच फैसला हो गया है।

अब कब और कहां होगी रिलीज?

वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी थी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अदालत के निर्देश के अनुसार मेकर्स अब इस मूवी को 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं। अब फिल्म का प्रचार नए सिरे से किया जाएगा। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी को सिनेमाघरों से कमाई करने के लिए 2 हफ्ते मिले हैं, क्योंकि इस फिल्म को 6 जून को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Collection Day 14: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का जलवा बरकरार, वर्ल्डवाइड कमाई में ‘सिकंदर’ को दे रही टक्कर

First published on: May 15, 2025 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.