Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म की रिलीज एक बार फिर टल गई है। थियेटर रिलीज कैंसिल होने के बाद फिल्म ओटीटी पर सीधे रिलीज होने जा रही थी। मगर अब फिल्म की रिलीज पर बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा फैसला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक फिल्म्स की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब 16 मई को ओटीटी पर रिलीज नहीं हो सकती है। बॉम्बे होईकोर्ट के इस फैसले को VR INOX को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक
राजकुमार राव की फिल्म को पहले 9 मई को थिएटर में रिलीज किया जाना था। मगर फिर मेकर्स ने मूवी को ओटीटी पर उतरने का फैसला किया। अब पीवीआर आइनॉक्स का कहना है कि अचानक थिएटर रिलीज टालने से उन्हें नुकसान हुआ है। इस पर उन्होंने कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी है और कहा है कि 16 जून को अगली सुनवाई के बाद ही फिल्म रिलीज पर फैसला लिया जाएगा।
PVR Inox ने ठोका जुर्माना
लाइव मिंट की खबर के अनुसार, पीवीआरइनॉक्स ने अचानक फिल्म भूल चूक माफ को थियेटर में रिलीज न करने के फैसले के कारण बड़े आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए उन पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। पीवीआर के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने न्यूज़9 लाइव से इस खबर की पुष्टि की।
16 मई को होनी थी रिलीज
करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल चूक’ माफ का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें टाइम लूप की कहानी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। मूवी के गाने, टीजर और ट्रेलर आ चुके हैं और ऑडियंस को भी पसंद भी आए हैं। फिल्म का इतंजार कर रहे फैंस को इस खबर से जरूर धक्का लगने वाला है।