Top 10 Most Watched Movies on Netflix: कार्तिक आर्यन की हॉरर मूवी ‘भूल भुलैया 3’ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए 1 हफ्ता हो गया है। इस मूवी ने नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में अपना नाम बना लिया है। इस लिस्ट में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ भी शामिल हैं। अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी ने दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। वहीं 27 दिसंबर को इस मूवी ने ओटीटी पर दस्तक दी। सिनेमाघरों में मूवी ने कमाल कर दिखाया था। वहीं आइए आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर मूवी को कितने व्यूज मिले?
कार्तिक आर्यन की मूवी को मिले कितने व्यूज?
नेटफ्लिक्स पर अपने एक हफ्ते के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर मूवी ने टॉप 10 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। लेकिन नंबर वन पर नहीं बना पाए हैं। कोईमोई की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार मूवी को एक हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर 3.7 मिलियन (37 लाख) व्यूज मिले। साथ ही टॉप 10 की लिस्ट में 6 नंबर की पोजीशन हासिल की।
यह भी पढ़ें: Family Week में फिर दिखेंगे 5 कंटेस्टेंट के घरवाले, जानें किस के घर से आएगा कौन?
इन मूवीज को छोड़ा पीछे
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘शैतान’ मूवी से भूल-भुलैया आगे निकल गई है। राजकुमार राव की मूवी ने पहले हफ्ते में 3.3 मिलियन (33 लाख) और अजय देवगन की मूवी ने 3.2 मिलियन (32 लाख) व्यूज बटोरे। वहीं यामी गौतम की मूवी ‘आर्टिकल 370’ इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई। यामी की मूवी को पहले हफ्ते सिर्फ 2.1 मिलियन (21 लाख) व्यूज मिले थे।
किस नंबर पर कौन सी मूवी?
वहीं नंबर वन की पोजीशन की बात करें तो रणबीर कपूर की मूवी ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा व्यूज बटोरे थे। मूवी को 6.2 मिलियन (62 लाख) व्यूज मिले थे। दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर मूवी है। पहले हफ्ते में मूवी को 5.9 मिलियन (59 लाख) व्यूज मिले थे। तीसरे नंबर पर 5.4 मिलियन (54 लाख) व्यूज के साथ क्रू, चौथे नंबर पर 4.9 मिलियन (49 लाख) व्यूज के साथ डंकी, पांचवें नंबर पर 4 मिलियन व्यूज के साथ खेल खेल में, छठे पर 3.7 मिलियन (37 लाख) व्यूज के साथ भूल भुलैया 3 है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में अविनाश ने मारी बाजी, जानें किसपर मंडराया खतरा
वहीं सातवें नंबर पर 3.3 मिलियन (33 लाख) व्यूज के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, आठवें नंबर पर 3.2 मिलियन (32 लाख) व्यूज के साथ शैतान, नौवें नंबर पर 2.9 मिलियन (29 लाख) व्यूज के साथ बड़े मियां छोटे मियां और दसवें नंबर पर 2.9 मिलियन (29 लाख) व्यूज के साथ द बकिंघम मर्डर्स है।