Box Office Collection: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ से लेकर ‘कंगुवा’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सभी फिल्मों की आपस में जंग जारी है। चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट कर रखा है। इस हफ्ते के वीकेंड के समय लोगों के पास सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने के लिए कई ऑप्शन थे। लेकिन कई लोग तो नई फिल्में और पुरानी फिल्मों को देखने में कंफ्यूज होंगे। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को सिनेमाघरों में 17 दिन हो गए हैं। वहीं, फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके बाद फिल्म द साबरमती रिपोर्ट भी 15 नवंबर को रिलीज हुई है। आइये जानते हैं कि वीकेंड को मौके पर रविवार को इन चारों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा है।
‘भूल भुलैया 3’
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 3 टोटल 150 करोड़ के बनाया गया है। फिल्म ने 17 दिनों में टोटल कलेक्शन 231.40 करोड़ का कर लिया है। इस फिल्म की अभी भी कमाई जारी है। 17वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो 6 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘सिंघम अगेन’
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन टोटल 350 करोड़ रुपए में बनी है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की थी। रिलीज के एक हफ्ते बाद सिंघम अगेन फिल्म भूल भुलैया 3 से कमाई के मामले में पीछे छूट गई है। फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। अब तक फिल्म ने टोटल 230.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने रिलीज के 17वे दिन 4.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के रिलीज के 17 वे दिन नई फिल्में रिलीज होने के बाद भी कमाई जारी है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 22 साल पहले फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने पत्रकार की भूमिका अदा की है। इस फिल्म को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इस फिल्म का फैंस के बीच ज्यादा बज देखने को नहीं मिला है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने रिलीज के दूसरे दिन सिर्फ 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की है। इस तरह इसका अब तक का कुल कारोबार 6.35 करोड़ रुपये ही हो पाया है।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर और सचिन का बेडरूम से वीडियो वायरल, लोग बोले- इनका गदर-2 चल रहा
‘कंगुवा’
सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को 300-350 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। बड़े बजट में बनी फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म को शिवा के डायरेक्शन में बनाया गया है। फिल्म कंगुवा को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। फिल्म ने अब तक टोटल 53.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीज के चौथे दिन कंगुवा ने 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: Aaradhya Bachchan का बर्थडे क्यों रहा फीका? परिवार में किसी ने नहीं किया पोस्ट