कॉमेडी क्वीन भारत सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 19 दिसंबर 2025 को दूसरे बेटे का स्वागत किया है. बेटे के जन्म से कुछ देर पहले भारत लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग की तैयारी कर रही थीं, लेकिन उसी दौरान वाटर बैग फटने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरे बेटे के जन्म के बाद अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और बेटे के आने की अनाउंसमेंट की है.
दूसरे बेटे को लेकर भारती-हर्ष ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
दरअसल, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने खास अंदाज में अपने बेटे की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो 20 दिसंबर को शेयर किया है. इस वीडियो में भारती और हर्ष व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं. यह वीडियो मैटरनिटी शूट के वक्त का है. वीडियो में कपल बेबी के कपड़े को क्लिप से लगाकर टांगते हुए नजर आ रहे हैं और उसके बाद दोनों एक दूसरे को गले से लगाते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर ‘इट्स ए बॉय लिखा’ हुआ आता है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “लिंबाचिया एंड सन्स, फिर से लड़का”.
फैंस ने दी बधाई
कपल के वीडियो शेयर करने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कह दो कि ये झूठ है. लेकिन बधाई हो भारती और हर्ष भैया”. एक्टर गौतम रोड़े ने भी भारती को बेटा होने पर बधाई दी. इसके अलावा ऑरी ने भी भारती को बधाई दी.
भारती ने शेयर की थी मेटरनिटी की फोटोज
बता दें कि भारती ने स्विट्जरलैंड ट्रिप के दौरान दोबारा मां बनने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद से उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी तमाम फोटोज वीडियो भी शेयर किए. साथ ही उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था. भारती का पहले से एक बेटा है, जिसका 2022 में उन्होंने स्वागत किया था. वह हमेशा ही उसकी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Ikkis के सेट से बॉबी देओल ने शेयर किया Dharmendra का अनदेखा वीडियो, देख हो जाएंगे इमोशनल