Saturday, 20 December, 2025

---विज्ञापन---

MX Player पर मौजूद इन 5 क्राइम सीरीज को देखने के लिए चाहिए फौलादी जिगर, कहानी ऐसी कि सिर चकरा जाएगा

Best crime thrillers on MX Player: आजकल सस्पेंस और थ्रिलर से भरी कहानियां ऑडियंस को काफी पसंद आती हैं. हम आपको MX Player पर मौजूद 5 ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनके कूट-कूटकर सस्पेंसल भरा हुआ है. इनकी कहानी आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी.

Best crime thrillers on MX Player

MX Player crime thriller series: फिल्मों में आजकल लोगों को सस्पेंस देखना काफी पसंद होता है. कहानी में जब लगता है कि सब कुछ सामने आ चुका है, तभी एक नया सस्पेंस सामने आ जाता है. कुछ फिल्में और सीरीज तो ऐसी होती हैं, जिनमें लास्ट तक सस्पेंस बरकरार रहता है. अगर आपको भी सस्पेंस, मर्डर मिस्ट्री और पुलिस-गैंगस्टर वाली कहानियां पसंद हैं तो हम आपको MX Player पर मौजूद 5 ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख आपका दिमाग हिल जाएगा. इनकी कहानी हर मोड़ पर नया रुख ले लेती है. जब आप इन सीरीज को देखने बैठेंगे तो आपका अपनी जगह से हिलने का भी मन नहीं करेगा.

भौकाल (Bhaukaal)

MX Player पर मौजूद भौकाल (Bhaukaal) सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें मोहित रैना ने एक जांबाज पुलिस अफसर का रोल निभाया है. इसमें वो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जैसे इलाके से अपराध को खत्म करने की ठान लेता है. इस सीरीज में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इसमें दिखाया गया है कि एक ईमानदार अफसर अपराधियों के ‘भौकाल’ को कैसे खत्म करता है.

आश्रम (Aashram)

MX Player पर आपको आश्रम (Aashram) सीरीज भी देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज में बॉबी देओल ने जबरदस्त एक्टिंग की है. बता दें कि इस सीरीज की कहानी एक ऐसे ढोंगी बाबा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भक्ति की आड़ में कई तरह के काले कारनामे करता है. इस सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा.

रक्तांचल (Raktanchal)

MX Player पर मौजूद सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक रक्तांचल (Raktanchal) भी है. इसकी कहानी 80 के दशक के पूर्वांचल (यूपी) को दिखाती है. इसमें सरकारी टेंडरों के लिए खूनी जंग देखने को मिलती है. वहीं इसमें राजनीति और अपराध का भी मेल दिखाया गया है.

धारावी बैंक (Dharavi Bank)

सस्पेंस और थ्रिलर देखने को शौकीनों के लिए MX Player पर मौजूद धारावी बैंक (Dharavi Bank) भी काफी जबरदस्त सीरीज है. इसमें सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय आपको लीड रोल में नजर आएंगे. बता दें कि यह सीरीज मुंबई के धारावी इलाके के एक बड़े क्राइम लॉर्ड और एक पुलिस अफसर की लड़ाई को दिखाती है.

हैलो मिनी (Hello Mini)

साइकोलॉजिकल थ्रिलर देखने वाले लोगों के लिए MX Player पर मौजूद हैलो मिनी (Hello Mini) बहुत ही जबरदस्त सीरीज है. बता दें कि इस सीरीज में आपको अंत तक सस्पेंस देखने को मिलेगा. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसका कोई अनजान व्यक्ति पीछा कर रहा है और उसे डरावने टास्क देता है.

First published on: Dec 20, 2025 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.