लेट एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने फिल्ममेकर साई राजेश पर नाराजगी जताई है। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया है कि अपनी जिंदगी के दो साल साई की फिल्म को दिए हैं। अपना सब कुछ दांव लगाने के बाद भी उन्हें तवज्जों नहीं मिली है। बाबिल ने बताया कि उन्होंने अपनी अत्मा दे दी, सब कुछ ठुकरा दिया फिर भी उनको कोई वजूद नहीं मिला। इस बात पर एक्टर का गुस्सा फूटा है।
बाबिल और साई राजेश के बीच जुबानी जंग
बाबिल और साई राजेश के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दोनों ने फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में साथ में काम किया है। दरअसल, बाबिल ने कुछ वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें वे रोते हुए नजर आए। उन्होंने बॉलीवुड और कुछ स्टार्स का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की थी। वीडियो वायरल होने के बाद डायरेक्टर साई राजेश ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बाबिल ने उन्हें और उनकी टीम को नजरअंदाज कर दिया है।
साई राजेश ने जताई थी नाराजगी
साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा था जिसें उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। इसमें उन्होंने कहा था, “क्या आपको लगता है कि हम इतने भोले हैं कि चुपचाप चले जाएंगे? बाबिल ने जिन लोगों का नाम लिया, सिर्फ उन्हें ही मान-सम्मान मिला। बाकी टीम को कुछ नहीं समझा गया।” साई ने ये भी कहा कि बाबिल को माफी के हकदार हैं।
बाबिल ने किया पलटवार
बाबिल ने साई के पोस्ट के कमेंट्स में लिखा कि उन्होंने उनकी फिल्म के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को पूरी तरह लगा दिया था। उन्होंने लिखा, “मैंने किरदार को निभाने के लिए गंदगी में वक्त बिताया। मेरी दाढ़ी में कीड़े थे क्योंकि किरदार में इसकी जरूरत थी। मैंने अपनी हंसी दी, आंसू रोके, कलाई काटी… सब कुछ सहा, ताकि डायरेक्टर खुश हो सके।”
यह भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन ने बॉलीवुड इंड्रटी को बताया ‘चोर’, बोले- यहां क्रिएटिविटी खत्म हो गई है
वीडियो पर विवाद के बाद बाबिल ने दी सफाई
बाबिल के रोते हुए वीडियो पर जब सोशल मीडिया में बातें बनने लगीं, तो उनके परिवार और टीम ने एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “बाबिल का वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने जो नाम लिए वो तारीफ करने के लिए थे न कि आलोचना के लिए। वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और बस अपनी फीलिंग्स को जाहिर कर रहे थे।”
बता दें कि इस विवाद के बाद बाबिल ने अस्थायी रूप से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा लौट आए। उन्होंने बाद में अपने सभी कमेंट्स हटा दिए, और साई राजेश ने भी अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।
यह भी पढ़ें: Ajaz Khan के वो 5 विवाद, जिनकी वजह से हुए थे ट्रोल; जेल की भी खा चुके हवा