Babil Khan: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे और बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान चर्चाओं में छाए हुए हैं। एक्टर ने रोने वाले वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर बॉलीवुड एक्टर्स पर इल्जाम लगाए थे। हालांकि उन्होंने बाद में वीडियो के साथ-साथ इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था। वहीं अब एक्टर के परिवार ने उनके इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर की फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई है।
यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे में आई ‘मंजुलिका’, ऑडियंस की निकली चीख; ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट से वीडियो वायरल
क्या बोली फैमिली?
एक्टर की फैमिली ने कहा कि वो एक टफ समय से गुजर रहे हैं और ये आम है। हर किसी को कभी-कभी मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ता है। हम उनके सभी शुभचिंतकों को ये कहना चाहते हैं कि वो सेफ हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। साथ उन्होंने बाबिल की वीडियो पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
वीडियो में एक्टर्स का लिया था नाम
बाबिल की फैमिली ने आगे कहा कि वीडियो में बाबिल ने जो भी नाम लिए हैं, जिनमें अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अर्जुन कपूर शामिल हैं। इनका नाम बाबिल ने पॉजिटिव वे में लिया था। साथ ही उन्होंने कि हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि कृपया उनके शब्दों का मतलब समझा जाए, न कि किसी कटे हुए वीडियो के आधार पर रिजल्ट निकालना चाहिए।
इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट
बता दें बाबिल खान ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने वो डिलीट भी कर दी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गई थी। वहीं इसके बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था। इसके बाद से फैंस काफी परेशान नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: Sonam की वेडिंग एनिवर्सरी से 6 दिन पहले टूटा दुखों का पहाड़, निर्मल कपूर के निधन से गमगीन हैं एक्ट्रेस