---विज्ञापन---

650 करोड़ कमाए, शिवलिंग उठा एक्टर ने लूटी वाहवाही, इस दिन दोबारा रिलीज होगी प्रभास की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म?

बॉलीवुड मूवीज के बाद अब साउथ सिनेमा की फिल्में भी दोबारा थियेटर का रुख कर रही हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। सालार पार्ट 1 के बाद अब प्रभास की 10 साल पुरानी फिल्म एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है।

Baahubali The Beginning
प्रभास की फिल्म दोबारा होगी रिलीज?

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के दोबारा रिलीज होने का सिलसिला अब तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक कल्ट फिल्म थियेटर में री-रिलीज हो रही है। सनम तेरी कसम और तुम्बाड जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज होकर तहलका मचाया है। बॉलीवुड मूवीज के बाद अब साउथ सिनेमा की फिल्में भी दोबारा थियेटर का रुख कर रही हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। मार्च में 7 से 8 फिल्में री-रिलीज हुई हैं और अब मार्च के तीसरे हफ्ते में साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार भी दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार हैं। सालार पार्ट 1 के बाद अब प्रभास की 10 साल पुरानी फिल्म एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: OTT New Release: ये नई 5 फिल्में-सीरीज इस वीक ओटीटी पर होगी स्ट्रीम, 1 ने तो जीते 5 ऑस्कर

10 साल पहले रिलीज हुई फिल्म

साउथ स्टार प्रभास की साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और उनकी फिल्मों को लेकर फैंस के बीच खास क्रेज देखने को मिलता है। यही वजह से ही फैंस की डिमांड के बाद ही सालार और अब एक सुपरहिट फिल्म को री-रिलीज किया जा रहा है। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो आज से 10 साल पहले साल 10 जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने मानों साउथ फिल्मों का क्रेज नॉर्थ इंडिया में बढ़ाया था, जिसे कथित तौर पर करीबन 180 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था।

फिल्म ने कमाए 650 करोड़

प्रभास के साथ इस फिल्म में साउथ के कई जाने-माने एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे और खास बात यह है कि इस फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। प्रभास की हीरोइन के रोल पर तमन्ना भाटिया दिखी थीं और इन दोनों की केमिस्ट्री ने थियेटर में लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया था। विलेन के रोल में राणा दुग्गुबती और नस्सर ने कमाल का काम किया था और इनके अलावा राम्या कृष्णन और सत्यराज ने अपने बेहतरीन रोल से लोगों को इंप्रेस कर दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।

परिवार पर बनी कहानी 

यह कहानी एक परिवार की है, जिसकी शुरुआत नदी में एक औरत के हाथ में बच्चे से होती है, जो तैरते हुए उसे लेकर आ रही होती है। फिल्म का यह सीन ही लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है। मासूम बच्चे को उठाकर लाने वाली कोई और नहीं उसकी दादी होती है, जिसे वो नदी किनारे छोड़ देती है। उसके बाद वो बच्चा एक कपल को मिलता है, जिनके अपने बच्चे नहीं होते है। उसके बाद वो लड़का बड़ा होता है और अपनी बूढ़ी मां को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए नदी से पानी ले जाते देख नहीं पाता है। फिर वो शिवलिंग को ही अपने कंधे पर उठाकर झरने के नीचे रख देता है, जिसे देख सब लोगों की आंखे खुली रह जाती हैं।

इस दिन दोबारा रिलीज होगी फिल्म 

प्रभास की हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ है। बाहुबली के पार्ट 1 को लोगों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म का क्रेज आज भी हम नहीं है। सालार के बाद अब प्रभास की बाहुबली पार्ट 1 की री-रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इंडिया टूडे रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 10 जुलाई के दिन दोबारा थियेटर में रिलीज होगी, जिस दिन फिल्म 10 पहले भी रिलीज हुई थी। हालांकि अभी मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है, लेकिन इस खबर से फैंस काफी खुश हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी ये टीवी एक्ट्रेस, कोर्ट मैरिज की दिखाई झलक

First published on: Mar 17, 2025 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.