Box Office Collection: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स और हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स अपनी-अपनी पकड़ को मजबूत करने में लगी हुई हैं. एक ओर बागी 4 का हाल बुधवार को बदतर नजर आया है, तो वहीं द बंगाल फाइल्स भी धड़ाम हो गई है. द कॉन्ज्यूरिंग 4 की बात करें तो इसके कलेक्शन में भी लगातार कमी आनी शुरू हो गई है. छठे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. आइए देखें किस फिल्म ने कितनी कमाई की है?
बागी 4
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी 4 जब से रिलीज हुई है, इसकी कमाई में उछाल और गिरावट देखने को मिल रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 ने बुधवार को खबर लिखे जाने तक 2.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो अन्य दिनों के हिसाब से बेहद कम है. इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी तक कुल 42 करोड़ हुआ है.
द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स को रिलीज से पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा था और रिलीज के बाद भी यही हाल दिखा. खैर फिल्म रिलीज के बाद से इसके कलेक्शन में कभी गिरावट तो कभी उछाल देखी जा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, द बंगाल फाइल्स खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसका टोटल 10.25 करोड़ रुपये हुआ है.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Trailer X Review: दो जॉली की तकरार और इमोशन की भरमार, ट्रेलर देख क्या बोली ऑडियंस?
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स के छठे दिन का कलेक्शन भी आ गया है. फिल्म ने शुरुआत में जहां ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. वहीं अब इसके कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, द कॉन्ज्यूरिंग 4 ने बुधवार को खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.25 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 64.25 करोड़ रुपये हो गया है.