बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप दोबारा कैंसर की चपेट में आ गई हैं। ताहिरा को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर खुद जानकारी दी है। इस खबर से उनके फैंस की टेंशन बढ़ गई है। उनके फैंस और फ्रेंड्स उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही पोस्ट शेयर की है। चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर क्या कुछ लिखा?
यह भी पढ़ें: बेबी बंप दिखाकर गोविंदा की भांजी ने दी गुड न्यूज, शादी के 2 साल बाद बनेंगी मां
एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट
ताहिरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सात साल की इरिटेशन और चेकअप की ताकत। मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरे लोगों को भी मैं नियमित मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरा दूसरा दौर शुरू हो गया है।’ वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि जब लाइफ आपको नींबू दे तो उसका नींबू पानी बना लें। वहीं जब लाइफ एक बार फिर आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो आप इसे अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़ लें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे इंजॉय करें। आज विश्वस्वास्थ्यदिवस है, आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वो करते हैं।
फैंस ने बढ़ाया हौसला
वहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ताहिरा आपके लिए ढेरों दुआएं, आप एक ऐसी ताकत हैं जिसका कोई मुकाबला नहीं है। मजबूत बने रहो और भगवान पर भरोसा रखो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये भी गुजर जाएगा, आप जल्द इससे विजयी होकर बाहर आओगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप एक मजबूत महिला हैं और आपकी यात्रा ऐसी ही परिस्थितियों से गुजर रही कई महिलाओं के लिए प्रेरणा रही है। आपने पहले भी इस पर विजय प्राप्त की है और इस बार भी ऐसा ही होगा। आपको मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।’
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस जिसने धर्म बदलकर की शादी, 6 महीने में टूटा रिश्ता, बिग बॉस से हुईं फेमस; पहचाना कौन?