Tuesday, 4 February, 2025

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, आमिर खान की एक्ट्रेस लगाएंगी किचन में तड़का

Celebrity MasterChef Wild Card Entry: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में आमिर खान की एक्ट्रेस वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं?

Celebrity MasterChef Wild Card Entry: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। टीवी के मशहूर एक्टर्स अपनी कुकिंग स्किल्स से तीनों जज को इंप्रेस करने में जुटे हैं। वहीं शो में जल्द ही ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो में अब पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है। आमिर खान की स्टार एक्ट्रेस पर हाथ में करछी पकड़े किचन में तड़का लगाती नजर आएंगी। शो को फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार जज कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर शो में किस स्टार एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है?

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को इस हरकत की वजह से खानी पड़ी थी मार, एक्टर ने बचपन का किया शॉकिंग खुलासा

वाइल्ड कार्ड के आने से आएगा नया ट्विस्ट

शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं इनको चैलेंज करने शो में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने जा रही हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार शो से जुड़े करीबी शख्स ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि आयशा शो की पहली वाइल्ड कार्ड होंगी और उनके आने से शो में नया ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा।

इन मूवीज में काम कर चुकीं आयशा

बता दें आयशा इससे पहले कई बॉलीवुड मूवीज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने आमिर खान की मूवी ‘जो जीता वही सिकंदर से’ सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘सोचा ना था’ और ‘उमराव जान’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। वहीं आखिरी बार उन्हें 2022 में ‘हश हश’ और 2023 में ओटीटी पर ‘हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई’ में देखा गया था। अब इसके बाद फैंस उन्हें एक बार फिर स्क्रीन पर देखने वाले हैं।

शो में हुआ इम्युनिटी पिन चैलेंज टास्क

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस से शो के मेकर्स ने संपर्क किया है। साथ ही एक्ट्रेस शो में शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं। उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। आयशा के आने से क्या कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा। शो में फिलहाल दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैजल शेख, राजीव अदातिया और गौरव खन्ना ने इम्युनिटी पिन चैलेंज के लिए मुकाबला देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Shahrukh के बेटे Aryan Khan डेब्यू शो को नहीं करेंगे प्रमोट, क्या बोले यूजर्स?

First published on: Feb 04, 2025 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.