Awez Darbar On Shubhi Joshi: आवेज दरबार बिग बॉस 19 के घर से बाहर आ चुके हैं. शो से बाहर आने के बाद भी उनके नाम के चर्चा चारों तरफ हो रही है. फिर चाहे वो उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ शादी को लेकर हो या फिर एक्स शुभी जोशी द्वारा उन पर लगाए चीटिंग के आरोप हो. आवेज के बिग बॉस के घर से बाहर होने से सभी को झटका लगा था. उनके बाहर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये अफवाह सामने आने लगी कि उनके परिवार ने शो के मेकर्स को पैसे देकर उन्हें बाहर निकलवाया है. जब वो शो के अंदर थे तब ‘ स्प्लिट्सविला X15’ की कंटेस्टेंट रह चुकी शुभी जोशी ने भी उन पर कई आरोप लगाए थे.अब आवेज ने इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है.
क्या सच में पैसे देकर शो से बाहर आए?
आवेज दरबार ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान, इन अफवाहों को बिल्कुल गलत बताया. उन्होंने कहा कि वो 2 करोड़ रुपये देकर शो से बहार क्यों आएंगे? अगर उन्हें पैसे मिल रहे होते तो एक अलग बात होती. हालांकि, वो ये भी कहते हैं कि अगर उन्हें पैसे मिलते भी, तब भी वो बाहर नहीं आते क्योंकि उन्हें शो में सच में ही बहुत मजा आ रहा था. इसके बाद उन्होंने शुभी जोशी के मुद्दे पर भी बात की.
शुभी जोशी की वाइल्ड कार्ड एंट्री
बातचीत में आगे उनसे शुभी जोशी के शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने के बारे में भी बात की गई. खबरों के मुताबिक, आवेज शुभी की एंट्री से पहले शो से बाहर आना चाहते थे. इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने इस अफवाह को बिल्कुल गलत बताया और कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं है. आवेज आगे कहते हैं कि आजकल सब वाइल्ड कार्ड बनना चाहते हैं, ये एक नया ट्रेंड बन चुका है. उन्होंने शुभी के आरोपों पर कहा कि जैसे शुभी के पास कई सबूत हैं, तो आवेज के पास भी शुभी के खिलाफ कई सारी चीजें हैं. लेकिन वो उन्हें बदनाम नहीं करेंगे. उनका कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड नगमा उनके लिए जरूरी है और उन्हें सभी चीजें पता है. अंत में वो कहते हैं कि वो बस नगमा के बारे में सोचना चाहते हैं क्योंकि सिर्फ वो ही उनके लिए मायने रखती हैं, वो किसी ऐसे के बारे में नहीं सोचना चाहते जो उनके लिए मायने ही नहीं रखता.