Tuesday, 26 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘लव इन वियतनाम’ के ट्रेलर लॉन्च पर लोगों को क्यों याद आए विराट कोहली? अवनीत कौर ने क्या कहा…

Avneet Kaur Love In Vietnam: अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' इसी साल 12 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अवनीत से पूछे गए एक सवाल के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। चलिए आपको देते हैं इस मामले की पूरी जानकारी….

Avneet Kaur Love In Vietnam:अवनीत कौर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ शांतनु माहेश्वरी, वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन भी शामिल हैं। ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था। इवेंट में अवनीत से पूछा कि सोशल मीडिया पर आपकी ज्यादा फैन फॉलोइंग है, बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं, फॉलो करते, इतना प्यार मिलता है तो आप इस पर क्या कहेंगी? इस बात पर अवनीत ने बहुत ही पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए मुस्कुरा कर कहा कि मिलता रहे प्यार बस और क्या बोलूं मैं

अवनीत के रिएक्शन पर क्या बोले फैंस

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अवनीत के जवाब के बाद लोग उनके जवाब को विराट कोहली वाले वायरल हुए उस मूमेंट से जोड़ रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने ये जवाब विराट कोहली वाले मामले को ध्यान में रखते हुए दिया है।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: दूसरे ही दिन बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट, दो नाम चौंकाने वाले

जब विराट ने लाइक की अवनीत की फोटो

इसी साल अप्रैल में अवनीत कौर की एक पोस्ट पर विराट कोहली का लाइक देखने को मिला था। पहले तो पोस्ट पर विराट का लाइक दिखा और कुछ ही देर बाद लाइक हट चुका था। लेकिन उनके फैंस ने ये बात नोटिस कर ली और सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। ये मामला तेजी से वायरल होने लगा और लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन देने लगे थे। कमेंट में लोग खूब मजाक उड़ाते दिखाई दिए। मामला इतना गंभीर हो गया था कि विराट ने एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि ये लाइक उन्होंने किसी इंटेंशन से नहीं किया बल्कि एल्गोरिथम की गड़बड़ी से हुआ था।

ये भी पढ़ें:-ये अमानवीयता के प्रतीक…’ Nikki Murder Case पर फूटा TV की पॉपुलर एक्ट्रेस का गुस्सा

First published on: Aug 26, 2025 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.