एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी फोटोज अपलोड कर चर्चाओं में छाई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बचपन की एक दुखद घटना के बारे में इंटरव्यू में रिवील किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके साथ बचपन में होली के दिन एक लड़के ने बदतमीजी की थी। वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने इसके बाद उसकी क्लास कैसे लगाई थी। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में फिर निक्की-गौरव के बीच महाभारत, जानें अब किस बात पर हुई तू-तू-मैं-मैं?
एक लड़के ने की थी गलत हरकत
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार हाउटरफ्लाई को एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपनी होली की एक दुखद घटना को याद भी किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मैं छोटी थी तो होली के दिन मैं सोसाइटी अपनी सोसाइटी में होली सेलिब्रेट कर रही थी। उस दौरान एक लड़के ने मेरी बैक साइड पर एक पानी से भरा गुब्बारा मार दिया था। मैंने उसे रोका लेकिन वो नहीं रोका और उसने ये हरकत कर दी। इसके बाद मैं गुस्से से लाल हो गई थी।’
एक्ट्रेस ने ऐसा सिखाया सबक
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे मन में बस एक ही ख्याल आया कि बेटे तू तो गया। इसके बाद मैंने क्रिकेट बैट लिया और उस लड़के को पकड़कर खूब पीटा।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसके बाद उस लड़के की मम्मी मेरी मम्मी से शिकायत करने आई और बोलीं कि तुम्हारी बेटी ने मेरे बेटे को मारा है। इस पर मेरी मम्मी ने उसकी मां को जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि उसने पीटने लायक हरकत की है इसलिए मेरी बेटी ने सही किया।
एक्ट्रेस का स्कूल में बना मजाक
एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया कि मैंने जब लाइफबॉय साबुन का विज्ञापन किया था तो स्कूल में मेरा मजाक बनाया जाता था। हर कोई मुझे ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या’ कहकर चिढ़ाते थे। इसके बाद मैं लोगों से ज्यादा बातें नहीं करती थी। इस पर उन्हें लगता था कि मैं घमंडी हूं। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था। मेरी लाइफ में जो हरकतें हुई उनके बाद से मैं ऐसी बन गई।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से डरते हैं अभिषेक बच्चन! पत्नी की फोन कॉल से किस बात का हो जाता है स्ट्रेस?