Athiya Shetty maternity photos: साल 2025 में दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी नाना बनने वाले हैं, उनकी बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं और अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है। अथिया ने पति केएल राहुल के साथ मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है और उसकी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अथिया ने दिखाई मैटरनिटी शूट की तस्वीरें
अथिया शेट्टी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो पति राहुल के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा अथिया ने गार्डन में जींस का बटन खोलकर भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो क्लिक कराई है, जो सुर्खियां बटोर रही है। बॉलीवुड स्टार्स में मैटरनिटी फोटोशूट का चलन पिछले कुछ समय से चला आ रहा है और अब तक कई दीपिका, सोनम और बिपाशा समेत कई एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट से सुर्खियां बटोरी है।
यह भी पढ़ें: Sooryavansham एक्ट्रेस सौंदर्या की हत्या मामले में आया नया मोड़, पति रघु का मोहन बाबू पर शॉकिंग खुलासा