Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

‘बदतमीज दिल’ एक्ट्रेस ने रचाई सीक्रेट शादी, लिपलॉप करते फोटो हो रही वायरल

Asmita Sood Wedding: 'बदतमीज दिल' एक्ट्रेस अस्मिता सूद बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Asmita Sood Wedding
Asmita Sood Wedding

Asmita Sood Wedding: नए साल की शुरूआत हो चुकी है और बॉलीवुड से लेकर शोबिज की दुनिया से शादी की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच अब टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल ‘बदतमीज दिल’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस अस्मिता सूद (Asmita Sood) शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता (Siddh Mehta) संग गुपचुप शादी रचा ली है और उनकी वेडिंग की खूबसूरत फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

गोवा में रचाई सीक्रेट वेडिंग (Asmita Sood Wedding)

अस्मिता सूद (Asmita Sood) ने अपने मंगेतर सिद्ध मेहता (Siddh Mehta) से गोवा में डेस्टिनेशन डेटिंग की है। एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली और खास दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए हैं। लाल और गुलाबी रंग के लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं और व्हाइट शेरवानी में उनके दुल्हे राजा भी हैंडसम लग रहे हैं। दुल्हा-दुल्हन दोनों शादी के जोड़े में बहुत प्यारे लग रहे हैं और उनकी जोड़ी भी साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं।

सिद्ध की हुई अस्मिता (Asmita Sood Wedding)

अस्मिता सूद ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई है। वेडिंग फोटोज में एक्ट्रेस गुजराती बिजनेसमैन सिद्ध मेहता संग लिप-लॉक कर रही हैं और दोनों जमकर एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। एक फोटो में दुल्हे मियां अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाते दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में दोनों हाथ उठाकर हंसते हुए पोज दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जूनियर बच्चन ने क्या कर दिया ऐसा काम, पापा अमिताभ को सबके सामने कहनी पड़ी ये बात

इन फिल्मों-शोज में किया काम

अस्मिता सूद (Asmita Sood) ने साल 2011 में तेलुगु फिल्म ‘Brammigadi Katha’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद अदाकारा ने 40 से अधिक ब्रांड्स का एंडोर्समेंट और कई टीवी शोज भी किए। स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘फिर भी ना माने..बदतमीज दिल’ से एक्ट्रेस को छोटे पर्दे पर खास पहचान मिली थी। इस शो में उनके साथ पर्ल वी पुरी लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा अस्मिता ने ‘दिल ही तो है’ और ‘जनम जनम का साथ’ में भी काम किया है।

First published on: Feb 05, 2024 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.