आसिम रियाज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। ‘बैटलग्राउंट’ में हुए विवाद के बाद खबरें सामने आई कि आसिम को शो से बाहर कर दिया गया है। वहीं मॉडल ने अब पहली बार इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्होंने खुद शो को छोड़ा है। आसिम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट शेयर कर इस पर बात की। आइए आपको भी बताते हैं आसिम ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल, क्या Jaat से निकल पाई आगे?
क्या बोले आसिम?
आसिम ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर इस विवाद पर पहली बार पोस्ट शेयर कर बात की। उन्होंने लिखा, ‘पेड मीडिया में केवल एक रेट कार्ड है। वो वही लिखते हैं जो उनको बताया जाता है, उनमें कोई रीढ़ नहीं है। मैं जो करता हूं वो खुद से करता हूं। ‘बाहर निकाल दिया’ ये सब ही चिल्लाते रहो, जबकि मैंने खुद शो की स्क्रिप्ट को लात मारी है और पूरा गेम पलटा है। अब इसे अगली हेडलाइन बनाओ।’
Paid media ain’t got a spine, just a rate card. They print what they’re told, I move when I decide. Keep shouting ‘kicked out’ , i kicked the script and flipped the game. Next headline? Make it count.
— Asim Riaz (@imrealasim) April 19, 2025
मेकर्स ने नहीं की स्टेटमेंट जारी
आसिम की ये स्टेटमेंट ठीक तब आई है जब सामने खबरें आ रही थी कि शो में रुबीना दिलैक से हुए विवाद के बाद आसिम को शो से निकाल दिया गया है। हालांकि शो के मेकर्स ने अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं रुबीना दिलैक ने भी इस विवाद को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की।
क्या है मामला?
बता दें शो में आसिम और रुबीना के बीच झड़प हो गई। जब आसिम एक कंटेस्टेंट को मोटिवेट करने के लिए उसे खरी-खरी सुना रहे थे, तभी रुबीना बीच में आईं और उन्होंने आसिम को चुप रहने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि वो कंटेस्टेंट का मनोबल गिरा रहे हैं। इस पर आसिम ने रुबीना पर तंज कसते हुए कहा कि ये आपका टीवी शो नहीं है। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और शो की शूटिंग में भी रुकावट आ गई। वहीं हाल ही में रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने पत्नी को सपोर्ट करते हुए आसिम पर भी फिटनेस का तंज कसा था।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी-जहीर से खत्म हुई लव सिन्हा की नाराजगी! भाई की डेब्यू फिल्म में बनीं हीरोइन