Friday, 26 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘सलमान भाई से पूछ ले…’, Ashneer Grover ने फिर लिया पंगा? बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच होने पर दिया रिएक्शन

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने सलमान खान पर तंज भी कसा है।

Ashneer Grover on Bigg Boss 19, Ashneer Grover, Bigg Boss 19, Ashneer Grover rise and fall, salman khan, bigg boss 19 latest news
अशनीर ग्रोवर ने फिर लिया पंगा। Photo Credit- Social Media

Ashneer Grover: रियलिटी शो राइज एंड फॉल को होस्ट कर रहे अशनीर ग्रोवर अपने बयानों को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस 19 और उनके शो में टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच अशनीर ने दावा किया है कि उन्हें सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। एक मेल की स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अशनीर ने बताया है कि बीबी मेकर्स ने उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री करने के लिए अप्रोच किया था।

अशनीर ग्रोवर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

अशनीर ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो बिग बॉस 19 के सीनियर कास्टिंग कोऑर्डिनेटर की ओर से भेजा गया है। मेल के जरिए अशनीर ने बताने की कोशिश की है कि उन्हें सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया था। अब अशनीर से मेकर्स की पोल खोलने का फैसला लेते हुए न सिर्फ स्क्रीनशॉट वायरल किया बल्कि जवाब भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अवेज दरबार के लिए वीकेंड का वार में आएंगी Gauhar Khan, अमाल की क्लास लगना तय

अप्रोच करने पर दिया ये रिएक्शन

अशनीर ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हाहा… सलमान भाई से पूछ ले। मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक।’ उन्होंने सलमान पर टोंट कसते हुए आगे लिखा, ‘ये मेल मर्जर किसी की किसी की तो नौकरी खाएगा।’ अपनी इस लाइन से उन्होंने सलमान खान की तरफ इशारा किया है।

पिछले सीजन में आए थे अशनीर

आपको बता दें कि अशनीर ग्रोवर बिग बॉस 18 वीकेंड का वार के एक एपिसोड में आए थे। इस दौरान नेशनल टीवी पर सलमान ने उनकी क्लास लगाई थी। साथ ही साथ उनके दोगलेपन को बेनकाब किया दिया था। बता दें कि फिलहाल अशनीर प्राइम वीडियो के नए रियलिटी शो राइज एंड फॉल को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

First published on: Sep 26, 2025 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.