बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख को हाल ही में अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में स्पॉट किया गया। 82 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने अपनी सादगी से महफिल लूट ली। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस इवेंट में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुईं, लेकिन रेखा को मात देकर सारी लाइमलाइट आशा पारेख ने लूट ली।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Akshay Kumar की Kesari 2 पहले दिन कितनी करेगी कमाई? क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट
आशा पारेख ने लूटी लाइमलाइट
फैशन आइकन रेखा भी दिग्गज एक्ट्रेस के सामने फीकीं पड़ गईं। आशा पारेख ने इस इवेंट में पीच कलर और गोल्डन बॉर्डर की साड़ी पहनी। वहीं बालों में गुलाब और गले में मोती की माला पहने अपनी सादगी से सबको दीवाना बना दिया। रेखा ने इस दौरान ग्रीन कलर की साड़ी पहनी। साथ ही उन्होंने अपने लुक को ग्रीन-गोल्डन वाले लंबे झुमकों के साथ कैरी किया। वहीं इवेंट में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां सज-धजकर शामिल हुईं। इनमें सोनाली बेंद्रे, नीता अंबानी, ओरी और सुजैन खान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Costao बन गोल्ड स्मगलिंग रोकने निकले Nawazuddin Siddiqui, ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?