बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अकेले गुजार दी। वहीं उनमें से ही एक हैं दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख। ये 60-70 के दशक की सबसे हसीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं। वहीं उनकी कोख भी सूनी रह गई। हालांकि वो एक बच्चे को गोद लेना चाहती थीं लेकिन ये सपना भी उनका अधूरा रह गया। आज 82 की उम्र में भी एक्ट्रेस काफी हसीन दिखती हैं।
यह भी पढ़ें: क्या हनी सिंह इजिप्टियन मॉडल को कर रहे डेट? वायरल वीडियो देख फैंस ने किया रिएक्ट
इनसे जुड़ चुका नाम
बता दें एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार शम्मी कपूर के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों की शादीशुदा होने की खबरें भी खूब वायरल हुई थी। हालांकि इसमें कोई सच्चाई नजर नहीं आई और ये महज एक अफवाह ही निकली। वहीं उनका नाम आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन से भी जुड़ चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस को अबू जानी के स्टोर इवेंट लॉन्च में देखा गया और उनकी सादगी ने सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 X Review: ‘एक खिलाड़ी सब पे भारी…’, अक्षय कुमार की फिल्म देख क्या बोले यूजर्स?