Arjun Rampal Gets Engaged: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हर तरफ अर्जुन को ‘धुरंधर’ में अपने काम के लिए तारीफ सुनने को मिल रही है. अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, और इसी धूम के बीच अर्जुन रामपाल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और पार्टनर गैब्रिएला डेमेत्रिएड्स से सगाई कर ली है. इसके साथ ही अर्जुन ने अपनी शादी प्लान के बारे में भी बात की. चलिए जानते हैं कि इन्हों ने क्या कुछ कहा?
अर्जुन का बड़ा खुलासा
अर्जुन रामपाल हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ पहुंचे. रिया चक्रवर्ती ने अपने इस पॉडकास्ट का एक ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें अर्जुन और गैब्रिएला अपनी लव स्टोरी, शादी प्लानिंग और फैमिली के बारे में खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान ही अर्जुन ने खुलासा किया कि उन्होंने गैब्रिएला से सगाई कर ली है.
हमने सगाई कर ली…
इस ट्रेलर में गैब्रिएला कहती हैं कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन कौन जानता है? इस पर अर्जुन रामपाल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने सगाई कर ली है और ये हमने आपके शो पर कंफर्म किया है.’ इसके बाद गैब्रिएला कहती हैं, ‘आपका प्यार एक कंडीशन के साथ आता है.’ उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि ये ऐसे है कि अगर कोई इंसान इस तरह रहता है तो उसे इनका अप्रूवल और प्यार है. वहीं, अगर उसका बच्चा है तो वो ऐसा नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: ‘द मास्क’ और ‘पल्प फिक्शन’ फेम Peter Greene का निधन, अपार्टमेंट में मिला शव
गर्लफ्रेंड को 2 बच्चों के बाद मिला ये हक
बता दें कि अर्जुन रामपाल ने साल 2019 में अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था, जिसके बाद अर्जुन अपनी 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ रहने लगे. अर्जुन और गैब्रिएला साल 2019 से एक दूसरे के साथ रहे हैं. इस दौरान उनके 2 बच्चे हुए, जिनका नाम उन्होंने अरिक और आरिव रखा है. गैब्रिएला को 2 बच्चों के जन्म के बाद अर्जुन से ये हक मिला है. मालूम हो कि अर्जुन रामपाल को अपनी पहली शादी से दो बेटियां हैं, जिनका नाम मायरा और माहिका है.